सीहोर के निजी स्कूल में हुआ दो दिवसीय गरबा महाेत्सव: स्कूल प्रांगण में डेढ़ सौ बालिकाओं ने दी गरबा नृत्य की प्रस्तुति – Sehore News

सीहोर के निजी स्कूल में हुआ दो दिवसीय गरबा महाेत्सव:  स्कूल प्रांगण में डेढ़ सौ बालिकाओं ने दी गरबा नृत्य की प्रस्तुति – Sehore News

मां जगदंबा की आराधना रूपी गरबा नृत्य का दो दिवसीय आयोजन शहर के ब्लू बर्ड स्कूल में किया गया। स्कूल प्रांगण में किए गए इस आयोजन में कक्षा छठी से दसवीं तक की बालिकाओं ने 15 दिन गरबे की ट्रेनिंग लेने के बाद दो दिवसीय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

.

शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुणा सुदेश राय, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष शशि विजयवर्गीय, संतोष विजयवर्गीय, ममता पितालिया, रानी कौर अरोरा और आरती ठकराल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां भगवती की आरती से की गई।

शहर के ब्लू बर्ड स्कूल में हुआ गरबा नृत्य का आयोजन।

आरती के बाद लगभग डेढ़ सौ बालिकाओं ने गरबे की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के डिबेटिंग सोसाइटी के मेंबर्स तेजस राठौर, निर्वाणी राजपूत और पूर्वी वर्मा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अरुणा राय ने छात्रों से कहा- “मां भगवती की आराधना मैं बहुत शक्ति होती है। मां अपने सभी भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करतीं हैं। आप सभी खूब पढ़ें और बहुत अच्छे इंसान बनें। कार्यक्रम के अंत में सभी अभिभावक और शिक्षिकाओं ने बालिकाओं के साथ गरबा नृत्य किया

#सहर #क #नज #सकल #म #हआ #द #दवसय #गरब #महतसव #सकल #परगण #म #डढ #स #बलकओ #न #द #गरब #नतय #क #परसतत #Sehore #News
#सहर #क #नज #सकल #म #हआ #द #दवसय #गरब #महतसव #सकल #परगण #म #डढ #स #बलकओ #न #द #गरब #नतय #क #परसतत #Sehore #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *