सीहोर में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत स्कूलों ने एक अभिनव पहल की है। जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन हर गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना की समीक्षा करती हैं।
.
इछावर के शासकीय माध्यमिक शाला लसुडियाकांगर में प्रधानाध्यापक सोनिका जायसवाल ने अपनी टीम के साथ एक सराहनीय कदम उठाया। उन्होंने बिना किसी सरकारी धन के स्कूल का कायाकल्प किया। स्कूल में भवन की पेंटिंग की गई। बिजली और पानी की व्यवस्था को सुधारा गया। स्कूल में पोषण वाटिका का निर्माण भी किया गया।
कूड़े के स्थान को पोषण वाटिका में बदला महुआखेडा गांव के स्कूल में भी कूड़े के स्थान को पोषण वाटिका में बदल दिया गया। इससे बच्चों को मध्याह्न भोजन में कीटनाशक मुक्त ताजी सब्जियां मिलने लगी हैं। स्कूल को एक और सफलता मिली। बंद होने की स्थिति में पहुंचा स्कूल अब विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। शिक्षकों के प्रयासों से विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 105 तक पहुंच गई है।
जिला पंचायत सीईओ ने की तारीफ जिला पंचायत सीईओ डॉ. जैन ने दोनों स्कूलों के इन नवाचारी प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
#सहर #क #सकल #म #कड #क #जगह #पषण #वटक #बनई #मडड #मल #क #लए #मल #रह #तज #सबजय #बन #सरकर #पस #सकल #क #कयकलप #Sehore #News
#सहर #क #सकल #म #कड #क #जगह #पषण #वटक #बनई #मडड #मल #क #लए #मल #रह #तज #सबजय #बन #सरकर #पस #सकल #क #कयकलप #Sehore #News
Source link