सीहोर पुलिस ने शुक्रवार को अंतरजिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसपी दीपक शुक्ला के निर्देश पर एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी महेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
.
एक बोलेरो से 318 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस दौरान वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि मुख्य आरोपी आशीष ठाकुर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी रोहित बैरागी और आशीष ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया।
इसके बाद से ही मुख्य आरोपी आशीष गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस टीम ने सूझबूझ से काम लेते हुए उसे हरदा और खंडवा जिले की सीमा से छिपानेर जोड़ इटारसी में पकड़ लिया। जांच में पता चला कि आरोपी आशीष ठाकुर पर पहले से कई मामले दर्ज हैं।
थाना रेहटी, भैरूंदा और नेमावर पुलिस भी उसे अवैध शराब की तस्करी में पकड़ चुकी है। कई बार पकड़े जाने के बावजूद आरोपी ने अपनी गतिविधियां नहीं रोकीं। वह नर्मदा किनारे के गांवों में शराब बेचता था और लंबे समय से यह अवैध कारोबार कर रहा था।
#सहर #म #अतरजल #शरब #तसकर #गरफतर #लटर #अवध #शरब #क #सथ #बलर #जबत #पहल #स #कई #ममल #दरज #Sehore #News
#सहर #म #अतरजल #शरब #तसकर #गरफतर #लटर #अवध #शरब #क #सथ #बलर #जबत #पहल #स #कई #ममल #दरज #Sehore #News
Source link