0

सीहोर में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी: ग्रामीणों ने नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की; अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR – Sehore News

अंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा।

सीहोर जिले के नौगांव गांव में गुरुवार को असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा का सिर और कंधा तोड़ दिया गया, जिससे दलित समाज में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही सिद्धीकगंज थाना प्रभारी, आष्टा एसडीओपी आकाश

.

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने पर स्थानीय लोगों ने रात में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR

सिद्धीकगंज थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है।

#सहर #म #अबडकर #क #परतम #तड #गरमण #न #नरबज #कर #कररवई #क #मग #क #अजञत #आरपय #क #खलफ #FIR #Sehore #News
#सहर #म #अबडकर #क #परतम #तड #गरमण #न #नरबज #कर #कररवई #क #मग #क #अजञत #आरपय #क #खलफ #FIR #Sehore #News

Source link