सीहोर में प्राइवेट वाहनों पर अवैध हूटर और सायरन लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर यह अभियान शुरू किया गया है।
.
गुरुवार को एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन और यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने अभियान चलाया।
कार्रवाई के दौरान एक निजी स्कॉर्पियो वाहन पर अवैध हूटर और सायरन लगा मिला। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा गया। चालक से 3000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। यातायात पुलिस ने बताया कि प्राइवेट वाहनों पर अवैध हूटर और सायरन लगाने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsehore%2Fnews%2Faction-on-illegal-hooter-siren-in-sehore-134595509.html
#सहर #म #अवध #हटरसयरन #पर #कररवई #सकरपय #चलक #स #वसल #हजर #रपए #जरमन #समझइश #भ #द #Sehore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sehore/news/action-on-illegal-hooter-siren-in-sehore-134595509.html