जिला बदर अपराधियों की हुई जांच।
सीहोर पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए जिले में कार्रवाई की। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर विशेष कॉम्बिंग अभियान चलाया गया।
.
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने थाना इछावर पहुंचकर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग ने कोतवाली, श्यामपुर और दोराहा थाना क्षेत्र का नेतृत्व किया। इसके अलावा बुदनी, नसरूल्लागंज और आष्टा अनुभाग में भी संबंधित एसडीओपी के नेतृत्व में टीमें भेजी गईं।
जिला बदर अपराधियों की जांच हुई कुल 215 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनाई गईं। अभियान में 157 वारंटी, स्थाई वारंट और गिरफ्तारी वारंट वाले अपराधियों को पकड़ा गया। साथ ही 179 चिह्नित अपराधी, निगरानी बदमाश, गुंडा और जिला बदर अपराधियों की जांच की गई।
इनाम देकर किया सम्मानित पुलिस अधीक्षक ने कॉम्बिंग अभियान में शामिल टीम को इनाम देकर सम्मानित किया। पुलिस के अनुसार, अपराध नियंत्रण के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
#सहर #म #एक #रत #म #वरट #गरफतर #अपरधय #क #हई #जच #पलस #करमय #क #टम #न #क #कररवई #Sehore #News
#सहर #म #एक #रत #म #वरट #गरफतर #अपरधय #क #हई #जच #पलस #करमय #क #टम #न #क #कररवई #Sehore #News
Source link