सीहोर जिले में आज सुबह आधे घंटे तक कोहरा छाया रहा, इसके बाद धूप निकली। हालांकि, कड़ाके का ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। शनिवार को क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
.
बता दें कि, नए साल के पहले दिन से लगातार तीन दिनों तक सीहोर जिले में सुबह से दोपहर 12 बजे तक लगातार कोहरा छाया रहा। इसके बाद शनिवार से मौसम में आंशिक परिवर्तन देखने को मिला है। आज सुबह आधे घंटे तक कोहरा छाने के बाद धूप निकली। मौसम विभाग के अनुसार, अभी 2 दिन ठंड से राहत मिलेगी, उसके बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा।
सीहोर जिले में आज सुबह आधे घंटे तक कोहरा छाया रहा।
इधर, बदलते मौसम में बच्चों में निमोनिया के लक्षणों की पहचान और उसके उपचार के लिए मैदानी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग ने निमोनिया के आकलन, वर्गीकरण, लक्षणों की पहचान, समुदाय आधारित निमोनिया प्रबंधन, उपचार और रेफरल के संबंधी जानकारी दी।
#सहर #म #कहर #छन #क #बद #नकल #धप #नयनतम #तपमन #डगर #अगल #द #दन #मलग #ठड #स #रहत #Sehore #News
#सहर #म #कहर #छन #क #बद #नकल #धप #नयनतम #तपमन #डगर #अगल #द #दन #मलग #ठड #स #रहत #Sehore #News
Source link