0

सीहोर में चलती कार में अचानक लगी आग: लोगों ने दरवाजा खोलकर ड्राइवर को निकाला; फायर बिग्रेड की मदद से पाया काबू – Sehore News

सीहोर के मछली पुल क्षेत्र में रविवार रात अचानक एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान लोगों ने दरवाजा खोलकर चालक को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से नपा के फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। इस दौरान लोगों की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

.

चलती कार में अचानक लगी आग

जानकारी के अनुसार, घटना मछली पुल क्षेत्र की है, जो शहर का व्यस्ततम यातायात वाला इलाका है। रविवार रात करीब 9 बजे क्षेत्र से एक कार चालक निकल रहा था। इस दौरान उसकी कार से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी।

लोगों ने दरवाजा खोलकर चालक को निकाला

कार में आग लगते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने तुरंत कार का दरवाजा खोलकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। नगर पालिका के फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, इसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आधे घंटे में पाया काबू

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार में आग किन कारणों से लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के समय मछली पुल क्षेत्र में काफी भीड़ थी, लेकिन स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsehore%2Fnews%2Fa-moving-car-suddenly-caught-fire-in-sehore-134656200.html
#सहर #म #चलत #कर #म #अचनक #लग #आग #लग #न #दरवज #खलकर #डरइवर #क #नकल #फयर #बगरड #क #मदद #स #पय #कब #Sehore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sehore/news/a-moving-car-suddenly-caught-fire-in-sehore-134656200.html