0

सीहोर में जमीनी विवाद में जीजा-साले भिड़े: सरपंच के भाई ने बहनोई पर की फायरिंग, तीन घायल – Sehore News

सीहोर जिले के ग्राम चींच में एक जमीन विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। सरपंच शिव पवार और उनके बहनोई मनोहर पवार के बीच 22 डिस्मिल जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था, और दोनों पक्षों को जमीन पर न जाने की हिदायत दी गई

.

तार फेंसिंग को लेकर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को मनोहर पक्ष के संदीप पवार खेत पर तार फेंसिंग करवा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही सरपंच शिव पवार अपने पुत्र मोहित, दीपांशु, भाई कैलाश, भांजा ब्रजमोहन और कमलेश पवार के साथ मौके पर पहुंचे। शिव पवार ने फेंसिंग रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी झड़प शुरू हो गई।

लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग, तीन घायल

विवाद के दौरान शिव पवार के भाई कैलाश पवार ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से मनोहर पवार पर दो फायर कर दिए। एक गोली मनोहर के सीने और दूसरी कंधे में लगी। फायरिंग के बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई, जिसमें सरपंच शिव पवार और उनके बेटे मोहित भी घायल हो गए।

फायरिंग के बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी दीपक कपूर और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गंभीर रूप से घायल मनोहर पवार को भोपाल रेफर किया गया, जबकि शिव पवार और मोहित को सीहोर जिला अस्पताल भेजा गया।

एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि मनोहर पवार को कंधे में गोली लगी है और मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

#सहर #म #जमन #ववद #म #जजसल #भड़ #सरपच #क #भई #न #बहनई #पर #क #फयरग #तन #घयल #Sehore #News
#सहर #म #जमन #ववद #म #जजसल #भड़ #सरपच #क #भई #न #बहनई #पर #क #फयरग #तन #घयल #Sehore #News

Source link