सीहोर में पिछले 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखा गया। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रात में तापमान गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
.
मौसम विभाग के अनुसार इस समय आसमान में नीले और नारंगी रंग की छटा दिख रही है। रात में ठंड का अहसास होता है, जबकि दिन में गर्मी महसूस होती है। हवाओं की गति भी सामान्य से अधिक चल रही है।
शासकीय कृषि कॉलेज के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर के अनुसार, क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। उत्तर दिशा से चल रही हवाओं के कारण यह स्थिति बन रही है। बादलों की घनता भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। इन सभी कारण अगले दो से तीन दिनों में रिमझिम बारिश की संभावना है।
#सहर #म #दनरत #क #तपमन #म #बड #अतर #दन #म #और #रत #म #डगर #रह #पर #दन #बद #बरश #क #सभवन #Sehore #News
#सहर #म #दनरत #क #तपमन #म #बड #अतर #दन #म #और #रत #म #डगर #रह #पर #दन #बद #बरश #क #सभवन #Sehore #News
Source link