0

सीहोर में दो दिनों की बारिश के बाद मौसम साफ: कोहरे और सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, पारा 5 डिग्री तक लुढ़का – Sehore News

सीहोर में दो दिनों की बारिश के बाद मौसम साफ।

सीहोर में लगातार दो दिनों तक हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह आसमान साफ हो गया है। अब कड़ाके की ठंड का दौर फिर एक बार फिर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री की गिरावट के साथ 10 डिग्री दर्ज हुआ है। साथ ही सुबह से ही आसमान में हल्का

.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर के मुताबिक, शनिवार और रविवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोन सिस्टम के कारण दो दिन लगातार बारिश हुई है। अब घने कोहरे और शीत लहर की वजह से वापस आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान गिरेगा। इसके चलते सर्दी और बढे़गी। वहीं, कृषि जानकारी के मुताबिक, मावठे की बारिश से रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं और चने को काफी फायदा होगा।

#सहर #म #द #दन #क #बरश #क #बद #मसम #सफ #कहर #और #सरद #हवओ #न #बढई #सरद #पर #डगर #तक #लढक #Sehore #News
#सहर #म #द #दन #क #बरश #क #बद #मसम #सफ #कहर #और #सरद #हवओ #न #बढई #सरद #पर #डगर #तक #लढक #Sehore #News

Source link