0

सीहोर में पूर्व नपा अध्यक्ष को मिली बड़ी जिम्मेदारी: नरेश मेवाड़ा बने नए जिला अध्यक्ष; संगठन में मजबूत पकड़ का मिला फायदा – Sehore News

भारतीय जनता पार्टी ने सीहोर जिले के लिए नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। पार्टी हाईकमान ने नरेश मेवाड़ा को यह जिम्मेदारी सौंपी है। मेवाड़ा भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हैं और पहले नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे

.

इस नियुक्ति से पहले पार्टी ने एक व्यापक चयन प्रक्रिया अपनाई। भाजपा ने विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए, जिन्होंने स्थानीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया। यह प्रक्रिया कुछ समय से चल रही थी, जिसके कारण नए अध्यक्ष की घोषणा में देरी हुई।

मेवाड़ा की नियुक्ति से पार्टी संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। उनके अनुभव और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है। स्थानीय कार्यकर्ताओं में इस नियुक्ति को लेकर उत्साह का माहौल है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsehore%2Fnews%2Fformer-municipal-president-got-big-responsibility-in-sehore-134304747.html
#सहर #म #परव #नप #अधयकष #क #मल #बड़ #जममदर #नरश #मवड़ #बन #नए #जल #अधयकष #सगठन #म #मजबत #पकड़ #क #मल #फयद #Sehore #News