0

सीहोर में प्रशासन ने 17 लाख की शराब नष्ट की: नर्मदा किनारे कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, बेचने के फिराक में खड़ा था – Sehore News

सीहोर में मंगलवार को जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 17 लाख 86 हजार रुपए कीमत की जब्त शराब नष्ट की। इस दौरान 7,608 लीटर देशी, विदेशी और कच्ची शराब समेत 718 महुआ लाहन को नष्ट किया गया।

.

यह कार्रवाई देशी मद्य भाण्डागार प्रांगण में हुई। लोक निर्माण विभाग के रोड रोलर की मदद से जब्त शराब को खत्म किया गया। नष्ट की गई शराब 855 प्रकरणों में जब्त की गई थी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह, जिला आबकारी अधिकारी दीप सिंह राठौर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

टिगाली में अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

नर्मदा किनारे कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

इधर भैरुंदा पुलिस ने नर्मदा नदी किनारे ग्राम टिगाली में अवैध शराब बेचने की फिराक में खड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी जागेश्वर कीर को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब और 7 केन महुआ लाहन बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर महुआ लाहन को नष्ट कर दिया, जबकि शराब को जब्त कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ 34 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

#सहर #म #परशसन #न #लख #क #शरब #नषट #क #नरमद #कनर #कचचशरब #क #सथ #एक #आरप #गरफतर #बचन #क #फरक #म #खड #थ #Sehore #News
#सहर #म #परशसन #न #लख #क #शरब #नषट #क #नरमद #कनर #कचचशरब #क #सथ #एक #आरप #गरफतर #बचन #क #फरक #म #खड #थ #Sehore #News

Source link