0

सीहोर में बनाए गेहूं उपार्जन के 5 केंद्र: 15 मार्च से 5 मई तक किसान बेच सकेंगे फसल – Sehore News

सीहोर में रबी विपणन 2025-26 के लिए गेहूं उपार्जन की नई व्यवस्था की घोषणा की गई है। शासन ने उपार्जन की अवधि में संशोधन करते हुए अब 15 मार्च से 5 मई तक गेहूं खरीद का निर्णय लिया है। पहले यह अवधि 1 मार्च से 18 अप्रैल तक निर्धारित थी।

.

कलेक्टर बालागुरू के ने जिले में पांच उपार्जन केंद्र स्थापित किए हैं। आष्टा तहसील में आष्टा सहकारी विपणन संस्था, भैरूंदा तहसील में राला सेवा सहकारी समिति, रेहटी तहसील में बोरी सेवा सहकारी समिति, सीहोर तहसील में बिजोरी सेवा सहकारी समिति और सीहोर नगर में तकीपुर सहकारी विपणन संस्था को नियुक्त किया गया है।

उपार्जन केंद्र सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। किसानों को शाम 6 बजे तक तौल पर्ची जारी की जाएगी। किसानों को एफएक्यू मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण गेहूं लाना होगा। स्लॉट बुकिंग के बाद 7 दिनों के भीतर फसल बेचकर ऑनलाइन पक्का बिल बनवाना अनिवार्य है। कलेक्टर ने अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

#सहर #म #बनए #गह #उपरजन #क #कदर #मरच #स #मई #तक #कसन #बच #सकग #फसल #Sehore #News
#सहर #म #बनए #गह #उपरजन #क #कदर #मरच #स #मई #तक #कसन #बच #सकग #फसल #Sehore #News

Source link