0

सीहोर में मनाया गया बाल दिवस: नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मोटू-पतलू के साथ किया डांस; अभिभावकों ने तस्वीरों में कैद किया – Sehore News

सीहोर में आज ब्लू बर्ड स्कूल में नर्सरी केजी में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चे पहुंचे तो अपने पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू को अपनी आंखों के सामने देखकर खुशी से झूम उठे। आम दिनों से अलग आज स्कूल गेट पर उनके टीचर की जगह उनके पसंदीदा अवतार ने उनका

.

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से काफी लगाव था और बच्चे भी उन्हें काफी पसंद करते थे और सभी बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। आज यानी 14 नवंबर को बच्चों के चाचा नेहरू का जन्मदिन हर स्कूल के हर छात्र के लिए खास होता है।

अभिनव कार्यक्रम में ब्लू बर्ड स्कूल ने प्रसिद्ध कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू की वेशभूषा में सजे-धजे बच्चों का स्वागत उनके टीचरों ने रंग-बिरंगे गुब्बारों से किया। छात्र काफी उत्साहित और खुश नजर आए। छात्रों ने मोटू-पतलू के साथ फोटो भी खिंचवाए और खूब नृत्य भी किया।

#सहर #म #मनय #गय #बल #दवस #ननहमनन #बचच #न #मटपतल #क #सथ #कय #डस #अभभवक #न #तसवर #म #कद #कय #Sehore #News
#सहर #म #मनय #गय #बल #दवस #ननहमनन #बचच #न #मटपतल #क #सथ #कय #डस #अभभवक #न #तसवर #म #कद #कय #Sehore #News

Source link