0

सीहोर में लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन: सैकड़ों महिलाओं और युवाओं ने निकाला विरोध मार्च: पुतला जलाया – Sehore News

मध्यप्रदेश के सीहोर में शुक्रवार काे लव जिहाद के विरोध में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतरे। इंग्लिश पुरा से कोतवाली चौराहा तक विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल हुए। प्रदर्शन में क्रांतिकारी संत कथा व

.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग नाम बदलकर हिंदू लड़कियों को धोखे में रखते हैं और फिर विवाह के बाद जबरन धर्मांतरण करते हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं करता है, तो पूरा सीहोर नगर सड़कों पर उतरकर विरोध करेगा।

कोतवाली चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने पुतला दहन भी किया। इस विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ता अजीत शुक्ला, दीपांशु राठौर, अलका कुशवाहा, प्रेमलता राठौर, ज्योति पांडे समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

#सहर #म #लव #जहद #क #खलफ #परदरशन #सकड #महलओ #और #यवओ #न #नकल #वरध #मरच #पतल #जलय #Sehore #News
#सहर #म #लव #जहद #क #खलफ #परदरशन #सकड #महलओ #और #यवओ #न #नकल #वरध #मरच #पतल #जलय #Sehore #News

Source link