0

सीहोर में शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन: सभी शासकीय कार्यालयों में काम रोककर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि – Sehore News

कार्यालयों में दो मिनट का मौन धारण किया गया।

सीहोर में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में गुरुवार को 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में दो मिनट का मौन धारण किया गया।

.

इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना काम रोककर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत और डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया।

#सहर #म #शहद #दवस #पर #द #मनट #क #मन #सभ #शसकय #करयलय #म #कम #रककर #शहद #क #द #गई #शरदधजल #Sehore #News
#सहर #म #शहद #दवस #पर #द #मनट #क #मन #सभ #शसकय #करयलय #म #कम #रककर #शहद #क #द #गई #शरदधजल #Sehore #News

Source link