सीहोर जिले में आज सीवियर कोल्ड डे है। न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड का दौर चल रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कल से ही स्कूलों का सम
.
जानकारी के अनुसार दिन प्रतिदिन न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। जिसके कारण अब तक पिछले 6 दिनों के दौरान जिले में कोल्ड डे महसूस हो रहा था, लेकिन आज सबसे कम तापमान होने के कारण सीवियर कोल्ड डे है। बताया गया है कि पूर्व दिशा से लगातार ठंडी हवाएं आ रही है जिसके कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एस तोमर ने बताया कि हवाओं की दिशा उत्तर से रहने के कारण लगातार ठंडी हवाओं का आगमन हो रहा है । जिसके कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। उन्होंने बताया कि इस ठंड के सीजन में आज का दिन सबसे ठंडा दिन है।
फिर जमी खेतों में ओस
2 दिन पहले जिले के ग्राम गुलखेड़ी में खेतों में ओस जमने की तस्वीर सामने आई थी और आज ग्राम हिंगोनी से शीत लहर के कारण हरियाली से भरपूर खेतों में ओस की चमकीली बंदे जम गई है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शीत लहर का प्रभाव कितना अधिक है।
दिन प्रतिदिन काम हो रहा तापमान
- 6 दिसंबर 12.2
- 7 दिसंबर 10.6
- 8 दिसंबर 10.2
- 9 दिसंबर 7.5
- 10 दिसंबर 4.9
- 11 दिसंबर 4.7
- 12 दिसंबर 3.5
- 13 दिसंबर 4.8
- 14 दिसंबर 2.5
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsehore%2Fnews%2Fthe-seasons-lowest-temperature-was-recorded-at-25-degrees-in-sehore-134119622.html
#सहर #म #सजन #क #नयनतम #तपमन #डगर #दरज #एकसपरटस #बल #य #सवयर #कलड #ड #शत #लहर #क #करण #खत #म #फर #जम #ओस #क #बद #Sehore #News