0

सीहोर में 4 करोड़ से बनाया जाएगा क्रिकेट स्टेडियम: इछावर बाइपास रोड 6 एकड़ में होगा निर्माण, नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण – Sehore News

शहर में खिलाड़ियों के खेलने के लिए स्टेडियम की सुविधा देने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने इछावर बाइपास रोड रेशम केन्द्र के पास करीब चार करोड़ 30 लाख की लागत से छह एकड़ क्षेत्र में बनाए जाने वाले आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम क्षेत्र का निरी

.

इस दौरान नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, एई विजय कोली सहित नगर पालिका का अमला और पार्षद मौजूद थे।

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण।

चेंजिंग रूम सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी

करीब छह एकड़ क्षेत्र में बनाए जाने वाले क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए निर्माण कार्य किए जाऐंगे। खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी स्टेडियम में रहेगी। शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं से लेस स्टेडियम शीघ्र ही निर्मित हो जाएगा। चार करोड़ 30 लाख से बनाए जाने वाले स्टेडियम स्थल का निरीक्षण गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया।

प्रिंस राठौर ने बताया कि राजधानी भोपाल में आधुनिक स्टेडियम है, उसी की तर्ज पर इस स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जाएगा। यहां पर पिचों का निर्माण के साथ आधुनिक मशीनों के द्वारा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत किया जाएगा।

खिलाड़ियों के साथ बड़े आयोजन करने में सुविधा होगी

नगर पालिका के एई ने बताया कि करोड़ों रुपए की लागत से बनाए जाने वाले स्टेडियम में मैदान पर घास व पानी की व्यवस्था कर मैदान बनाया जाएगा, इससे खिलाड़ियों के साथ बड़े आयोजन करने में सुविधा होगी। शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इस स्टेडियम में खेल प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

#सहर #म #करड़ #स #बनय #जएग #करकट #सटडयम #इछवर #बइपस #रड #एकड़ #म #हग #नरमण #नपधयकष #न #कय #नरकषण #Sehore #News
#सहर #म #करड़ #स #बनय #जएग #करकट #सटडयम #इछवर #बइपस #रड #एकड़ #म #हग #नरमण #नपधयकष #न #कय #नरकषण #Sehore #News

Source link