0

सीहोर मौसम अपडेट- लगातार चल रही शीत लहर: आज न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज, कोल्ड डे जैसा रहा मौसम का मिजाज – Sehore News

सीहोर जिले में आज न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बर्फीली हवाओं ने सीहोर जिले में एक बार फिर कोल्ड डे जैसी स्थिति बना दी। आज लगातार पांचवां दिन है जब न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

.

तेज ठंड के कारण अलसुबह से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है इस बात को लेकर प्रशासन ने पहले ही लिखित आदेश जारी कर दिया है कि तापमान की कमी और शीतलहर के कारण विधार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है, इसलिए जिले में कोई भी स्कूल का संचालन सुबह 9 बजे से पहले नहीं होगा।

न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज जिले में आज न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आज लगातार पांचवें दिन कोल्ड डे रहा क्योंकि लोग बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की सर्दी से कंपकपाते नजर आए। उल्लेखनीय है कि उत्तर भारत में बर्फबारी होने से सर्द हवाएं आ रही हैं वहीं. उत्तर-पश्चिम में जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं।

सायक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव उत्तरी दिशा में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और सायक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है जिसके कारण मौसम में अत्यधिक ठंडक महसूस हो रही है और शीत लहर अपना पावर दिखा रही है। हवाओं की गति सामान्य से अधिक होने के कारण शीतलहर के प्रभाव से जहां कोल्ड डे की स्थिति निर्मित हो रही है वही खेतों में औस की बूंदे भी जम रही हैं।

शीतलहर को लेकर सावधानी बरतने की अपील स्वास्थ्य विभाग ने शीतघात व शीत लहर को लेकर पर्याप्त सावधानी बरतने की अपील आम नागरिकों से की गई है। शीत ऋतु में वातावरण का तापमान अत्यधिक कम होने पर शीत लहर का चलना प्रारंभ हो जाता है। जिसके कारण मानव स्वास्थ्य पर अनेक विपरीत प्रभाव जैसे सर्दी जुकाम, बुखार, निमोनिया, त्वचा रोग, फेफड़ों में संक्रमण, हाईपोथर्मिया,अस्थमा, एलर्जी होने की आशंका बनी रहती है।

विभाग ने सलाह दी है कि आमजन प्रभावी शीत लहर से बचने के लिए गर्म एवं ऐसे कपड़े जिनमें कपड़ों की कई परतें होती हैं वह शीत लहर से बचाव के लिए अत्यधिक प्रभावी होते हैं। रजाई, कंबल, स्वेटर, गर्म कपडों का उपयोग किया जाना चाहिए एवं मफलर, आवरण युक्त जलरोधी जूतों का उपयोग किया जाना चाहिए।

ऐसे कम हुआ तापमान 6 दिसंबर 12.2 7 दिसंबर 10.6 8 दिसंबर 10.2 9 दिसंबर 7.5 10 दिसंबर 4.9 11 दिसंबर 4.7 12 दिसंबर 3.5 13 दिसंबर 4.8 14 दिसंबर 2.5 15 दिसम्बर 2.7 16 दिसंबर 2.2

#सहर #मसम #अपडट #लगतर #चल #रह #शत #लहर #आज #नयनतम #तपमन #डगर #सलसयस #हआ #दरज #कलड #ड #जस #रह #मसम #क #मजज #Sehore #News
#सहर #मसम #अपडट #लगतर #चल #रह #शत #लहर #आज #नयनतम #तपमन #डगर #सलसयस #हआ #दरज #कलड #ड #जस #रह #मसम #क #मजज #Sehore #News

Source link