सीहोर रेलवे स्टेशन से 279 तीर्थ यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन रवाना हुई।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत रविवार को असम स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कामाख्या माता के लिए सीहोर रेलवे स्टेशन से 279 तीर्थ यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन रवाना हुई। इस अवसर पर यात्रियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
.
इस दौरान तीर्थ यात्रियों के चेहरे पर तीर्थ यात्रा की खुशी देखते को मिली। तीर्थ यात्रा पर जाने वाली यात्री बसंती बाई चावला, चंद्रकला बाई, नाथूराम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हमारे लिए श्रवण कुमार की तरह कार्य कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने यात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
सीएम यादव को दिया धन्यवाद
जिस प्रकार श्रवण कुमार ने अपने माता पिता को सभी तीर्थों के दर्शन कराए थे। उसी प्रकार मुख्यमंत्री यादव भी हमारे बेटे की तरह तीर्थ यात्रा कराने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से हमें आज कामाख्या तीर्थ की यात्रा पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी यात्रियों ने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया।
6 दिनों की है यात्रा
नगर पालिका परिषद सीहोर के सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित ने बताया कि कामाख्या मंदिर के लिए रवाना हुए तीर्थ यात्रियों की यह ट्रेन आज रवाना हुई है। यह 6 दिन की यात्रा है, ट्रेन उज्जैन से रवाना होकर असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या माता मंदिर पहुंचेगी।
#सहर #स #यतरय #क #लकर #वशष #टरन #रवन #असम #सथत #तरथ #सथल #कमखय #मत #क #दरशन #करग #शरदधल #लग #न #सएम #क #दय #धनयवद #Sehore #News
#सहर #स #यतरय #क #लकर #वशष #टरन #रवन #असम #सथत #तरथ #सथल #कमखय #मत #क #दरशन #करग #शरदधल #लग #न #सएम #क #दय #धनयवद #Sehore #News
Source link