0

सुखबीर बादल की बेटी की शादी हुई: रिसेप्शन पार्टी में पंजाबी सिंगर मीका सिंह पहुंचे, गबरू गाने पर पूर्व डिप्टी CM ने डांस किया – Chandigarh News

रिसेप्शन पार्टी में सिंगर मीका सिंह के गाने पर डांस करता हुआ बादल परिवार।

पंजाब के पूर्व डिप्टी CM और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत कौर बादल विवाह के बंधन में बंध चुकी हैं। उनकी शादी बिजनेसमैन तेजबीर सिंह के साथ हुई है। मंगलवार रात को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी हुई।

.

पार्टी में सिंगर मीका सिंह की भी परफॉर्मेंस हुई। मीका सिंह ने मंच से कहा- ‘इस खुशी के मौके पर बादल परिवार को बधाई। नवविवाहित जोड़े को जीवन भर खुशियां, प्यार और साथ की शुभकामनाएं।’

मीका सिंह के गबरू गाने पर सुखबीर बादल अपने दामाद तेजबीर सिंह और बेटी हरकीरत कौर के साथ नाचते नजर आए। पार्टी में अकाली दल के अन्य नेता भी शामिल हुए थे।

इससे पहले, 14 जनवरी को रोका पार्टी में सिंगर अफसाना खान आई थीं। तब भी सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया ने उनके गानों पर भंगड़ा किया था।

रिसेप्शन पार्टी में डांस की तस्वीरें….

सिंगर मीका सिंह से मिलते हुए सुखबीर बादल के दामाद और बेटी।

मीका सिंह के स्टेज पर बुलाने के बाद पहुंचे सुखबीर बादल।

मीका सिंह के स्टेज पर बुलाने के बाद पहुंचे सुखबीर बादल।

मीका सिंह के साथ डांस करते हुए शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया।

मीका सिंह के साथ डांस करते हुए शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया।

विदेश में रहता है तेजबीर का परिवार सुखबीर की बेटी हरकीरत की शादी इंटरनेशनल बिजनेसमैन तेजबीर सिंह के साथ की गई है। तेजबीर सिंह मूल रूप से दोआबा क्षेत्र के रहने वाले हैं। अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि उनका परिवार किस जिले से संबंध रखता है। इतना जरूर सामने आया है कि उसका परिवार विदेश में बसा हुआ है। उनका कारोबार विदेश से ही चलता है। वह शादी के लिए जनवरी महीने में भारत आए थे।

ये तस्वीर 14 जनवरी की है। हरकीरत (बाएं) की रोका पार्टी में पंजाबी सिंगर अफसाना खान पहुंची थीं।

ये तस्वीर 14 जनवरी की है। हरकीरत (बाएं) की रोका पार्टी में पंजाबी सिंगर अफसाना खान पहुंची थीं।

4 दिसंबर को सुखबीर बादल पर हुआ था हमला श्री अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को माफी देने समेत बेअदबी पर कार्रवाई न करने को लेकर धार्मिक सजा सुनाई थी। 4 दिसंबर को सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर हाथ में बरछा पकड़कर सजा भुगत रहे थे। इसी दौरान उन पर डेरा बाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौड़ा ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें सुखबीर बाल-बाल बच गए थे। नारायण सिंह चौड़ा भारत सरकार की ओर से बैन किए जा चुके खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़ा है।

———————-

ये खबर भी पढ़ें…

अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने दिया इस्तीफा

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसकी जानकारी पार्टी के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने दी। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डाली। पूरी खबर पढ़ें…

Source link
#सखबर #बदल #क #बट #क #शद #हई #रसपशन #परट #म #पजब #सगर #मक #सह #पहच #गबर #गन #पर #परव #डपट #न #डस #कय #Chandigarh #News
2025-02-12 07:24:59
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fchandigarh%2Fnews%2Fsad-leader-sukhbir-badal-daughter-marriage-photo-videos-update-134460547.html