0

सुचिर बालाजी सुसाइड केस में FBI जांच की मांग: मां बोलीं- ऐसा लगता है जैसे किसी ने उसे मारा; मस्क ने कहा- यह मामला आत्महत्या जैसा नहीं लगता

वॉशिंगटन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रुचिर बालाजी भारतीय मूल के अमेरिकी थे। उन्होंने OpenAI में नवंबर 2020 से अगस्त 2024 तक काम किया था। तस्वीर- सोशल मीडिया - Dainik Bhaskar

रुचिर बालाजी भारतीय मूल के अमेरिकी थे। उन्होंने OpenAI में नवंबर 2020 से अगस्त 2024 तक काम किया था। तस्वीर- सोशल मीडिया

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिसर्चर सुचिर बालाजी की 26 नवंबर को मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने उनकी आत्महत्या का शक जाहिर किया था। अब सुचिर की मां पूर्णिमा रामाराव ने इस मामले में FBI जांच की मांग की। अरबपति व्यवसायी इलॉन मस्क का भी कहना है कि यह मामला आत्महत्या जैसा नहीं लगता है।

सुचिर कुछ समय पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने OpenAI पर कॉपी राइट उल्लंघन समेत कई आरोप लगाए थे।

सुचिर की मां पूर्णिमा रामाराव ने X पर कहा-

QuoteImage

सुचिर के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ की गई, बाथरूम में लड़ाई के निशान और खून के धब्बों से ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने उसे मारा है। यह एक हत्या है जिसे अधिकारियों ने आत्महत्या घोषित किया। हम FBI जांच की मांग करते हैं।

QuoteImage

मस्क ने इस पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ये आत्महत्या जैसा नहीं लगता। सुचिर की मां ने मस्क से भी मदद की गुहार लगाई है।

सुचिर ने कहा था OpenAI का बिजनेस मॉडल स्टेबल नहीं सुचिर ने कुछ समय पहले न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि OpenAI का बिजनेस मॉडल स्टेबल नहीं है और इंटरनेट इकोसिस्टम के लिए बेहद खराब है। सुचिर ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने अपना प्रोग्राम डेवलप करने के लिए ऑनलाइन डेटा की नकल की और अमेरिका के कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द कंपनी छोड़ देने के लिए भी कहा था।

सुचिर बालाजी कौन हैं? सुचिर बालाजी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की और OpenAI में स्केल AI में इंटर्नशिप की। वह 2020 में OpenAI के लिए काम करने वाले बर्कले ग्रेजुएट्स में शामिल थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बालाजी ने 2022 की शुरुआत में GPT-4 नामक एक नई परियोजना के लिए डेटा इकट्ठा करना शुरू किया। 2022 के आखिर में उन्होंने इस बात को महसूस किया कि कंपनी अपना प्रोग्राम डेवलप करने के लिए कॉपीराइट कानून का उल्लंघन कर रही थी।

सुचिर 2020 में OpenAI के लिए काम करने वाले बर्कले ग्रेजुएट्स में शामिल थे।

सुचिर 2020 में OpenAI के लिए काम करने वाले बर्कले ग्रेजुएट्स में शामिल थे।

मस्क ने OpenAI पर मुकदमा दायर किया बता दें कि मस्क ने अल्टमैन के साथ मिलकर 2015 में OpenAI बनाई थी। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिसर्च कंपनी है जो ChatGPT जैसी सेवाएं देती है। मस्क ने 2018 में कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था।

बाद में मस्क ने OpenAI और सैम अल्टमैन समेत कंपनी के कई अन्य लोगों पर मुकदमा भी दायर किया। मस्क ने OpenAI-अल्टमैन समेत सभी लोगों पर 2015 में ChatGPT-मेकर को स्थापित करने में मदद करने के दौरान किए गए कॉन्ट्रैक्चुअल एग्रीमेंट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था।

इलॉन मस्क और सैम अल्टमैन ने साथ मिलकर OpenAI कंपनी बनाई थी।

इलॉन मस्क और सैम अल्टमैन ने साथ मिलकर OpenAI कंपनी बनाई थी।

———————————

सुचिर बालाजी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

OpenAI पर आरोप लगाने वाले सुचिर बालाजी की मौत:अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में शव मिला, पुलिस को खुदकुशी का शक

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिसर्चर सुचिर बालाजी 26 नवंबर को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पुलिस को शक है कि 26 साल के इंडो-अमेरिकन सुचिर ने आत्महत्या की थी। शिकागो ट्रिब्यून के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि उन्हें जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं। 26 नवंबर का यह मामला 14 दिसंबर को चर्चा में आया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#सचर #बलज #ससइड #कस #म #FBI #जच #क #मग #म #बल #ऐस #लगत #ह #जस #कस #न #उस #मर #मसक #न #कह #यह #ममल #आतमहतय #जस #नह #लगत
https://www.bhaskar.com/international/news/suchir-balaji-suicide-case-demand-for-fbi-investigation-134204521.html