राजगढ़ के सुठालिया के शासकीय महाविद्यालय में मंत्री नारायण सिंह पंवार की अध्यक्षता में सोमवार को जनभागीदारी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 12 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। इनमें वर्चुअल कक्ष की स्थापना और उसका नामकरण पूर
.
बैठक के दौरान मंत्री पंवार ने महाविद्यालय में चल रही अलग-अलग गतिविधियों का निरीक्षण किया और शिक्षकों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। मंत्री पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि सुठालिया महाविद्यालय ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र की एक प्रमुख उपलब्धि है। इस कॉलेज की स्थापना से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। खासकर छात्राओं के लिए यह एक बड़ी सुविधा साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके विकास में मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य वी.एस. बैंस, जनभागीदारी अध्यक्ष माधवी परमार, अशोक अग्रवाल, नारायण सिंह सालरियाखेड़ी, गिरराज लोधी, कामेश नामदेव, पदम् लोधी, श्याम सिंह, अशोक गुप्ता (प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुठालिया), महाविद्यालय शैक्षणिक स्टाफ और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
देखें तस्वीरें-
#सठलय #महवदयलय #म #जनभगदर #बठक #परसतव #पर #चरच #हई #मतर #पवर #बल #यह #मर #डरम #कलज #वकस #म #कई #कसर #नह #छडग #rajgarh #News
#सठलय #महवदयलय #म #जनभगदर #बठक #परसतव #पर #चरच #हई #मतर #पवर #बल #यह #मर #डरम #कलज #वकस #म #कई #कसर #नह #छडग #rajgarh #News
Source link