0

सुधांशु त्रिवेदी बोले-शिक्षा के साथ दीक्षा भी जरूरी: ग्वालियर में कहा- भारत विश्व गुरू बन रहा, पाकिस्तान-बांग्लादेश में दीक्षा नहीं तो बुरे हाल – Gwalior News

प्रबोधन 2024 शून्य से शिखर तक कार्यक्रम में मंच पर भाजपा से राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी।

ग्वालियर में शनिवार को मध्य भारत शिक्षा समिति ने अपना 84वां स्थापना दिवस मनाया। जिसके तहत जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटेरियम में ‘प्रबोधन 2024 शून्य से शिखर तक’ का आयोजन किया गया।

.

कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा प्रवक्ता और सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- शिक्षा के साथ दीक्षा जरूरी है। शिक्षा ज्ञान देती है तो दीक्षा संस्कार। भारत में शिक्षा के साथ दीक्षा है तो हम विश्व गुरु बनने जा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान व बांग्लादेश में दीक्षा नहीं है तो वहां के हालात किसी से छिपे नहीं हैं।

देश में आजादी के बाद सिर्फ शिक्षा पर जोर दिया गया जबकि भारतीय संस्कृति कहती है कि शिक्षा के साथ दीक्षा जरूरी है। दीक्षा हमें सामाजिक व्यवहार सिखाती है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की खराब स्थिति के पीछे भी दीक्षा का ना होना है क्योंकि वहां पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर मैकेनिकल इंजीनियर सहित अन्य पढ़े-लिखे लोग दीक्षा के अभाव में बड़े-बड़े आतंकवादी बन चुके हैं।

अहिल्या बाई के किरदार पर आधारित नाटक का मंचन करतीं छात्राएं।

सांसद त्रिवेदी बोले-हम विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बने

डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि पड़ोसी देश में आज खाने के लाले पड़े हैं और हम विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनकर खड़े हैं। बांग्लादेश की हालत भी इसी कारण अस्थिर हो गई है। आज बांग्लादेश में बांग्लादेश नेशनल पार्टी कहीं नहीं दिख रही है सिर्फ जमात-ए-इस्लामी दिख रही है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर इसलिए देख रही है क्योंकि भारत तेजी से एक बार फिर विश्व गुरु बनने के लिए आगे बढ़ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है।

रूस अमेरिका जैसे देश मोदी जी को विशेष आमंत्रण पर बुला रहे हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि भारत की सनातन संस्कृति ही भविष्य में विश्व का नेतृत्व प्रदान करेगी। हमारे शास्त्रों में हर एक बात को वैज्ञानिक आधार पर पहले ही दर्शाया जा चुका है। प्राचीन जापान हो या चीन हो वहां के दार्शनिक और उनकी लिखी किताबों में भारत को स्वर्ग का द्वार बताया है और बहुत सी जगह मोक्षस्थली भी कहा है। जापान में तो हमारी सरस्वती माता की पूजा दूसरे रूप में ही सही पर की जाती है। भारत ने सबसे पहले शून्य की खोज की थी और आज शिखर पर भारत पहुंचने जा रहा है।

अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में बैठे छात्र-छात्राएं व अन्य

अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में बैठे छात्र-छात्राएं व अन्य

छात्राओं ने की एकल, सामूहिक नृत्य, गीत की प्रस्तुति मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित विद्यालय-महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संबोधन से पहले अहिल्याबाई होल्कर, पर्यावरण समस्या पर लघु नाटिका का मंचन किया। साथ ही स्कूल व कॉलेज की छात्राओं द्वारा देश की विभिन्न व रंग-बिरंगी संस्कृति पर आधारित एकल एवं सामूहिक नृत्य, गीत की प्रस्तुति भी दी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fbjp-mp-sundhashu-trivedi-came-to-gwalior-134045209.html
#सधश #तरवद #बलशकष #क #सथ #दकष #भ #जरर #गवलयर #म #कह #भरत #वशव #गर #बन #रह #पकसतनबगलदश #म #दकष #नह #त #बर #हल #Gwalior #News