बैतूल जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार।
भाजपा ने सुधाकर पवार को बैतूल जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी बुधवार रात को जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी करते हुए उनके नाम की घोषणा की। 55 वर्षीय पवार वर्तमान में पार्टी के जिला महामंत्री हैं और बैतूल बाजार नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
.
आरएसएस से जुड़ा है नाता
पवार को उनकी कार्यकुशलता, कुशल नेतृत्व और मिलनसार स्वभाव के लिए जाना जाता है। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में तहसील बौद्धिक प्रमुख के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। सुधाकर पवार न केवल राजनीति में बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं। क्षत्रिय पवार समाज के सचिव पद पर रहते हुए उन्होंने समाज के लिए कई काम किए है। नगर परिषद बैतूलबाजार के अध्यक्ष पद पर रहते हुए जनता द्वारा सीधे चुने जाने वाले लोकप्रिय नेता के रूप में उनकी पहचान बनी।
जिलाध्यक्ष बनने के बाद लोगों ने सुधाकर पवार को फूल-माला पहना कर बधाई दी।
पदाधिकारियों और विधायकों की सहमति
सुधाकर पवार के नाम पर केंद्रीय राज्यमंत्री, सांसद और जिले के पांचों विधायकों ने अपनी सहमति दी है। पार्टी में उनके अनुभव और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। ओबीसी चेहरे के रूप में उन्हें यह कमान सौंपी गई है। उन्हें बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का कट्टर समर्थक माना जाता है।
#सधकर #पवर #बन #बतल #भजप #जलधयकष #सभ #वधयक #क #मल #सहमत #अब #तक #जल #महमतर #क #जममदर #थ #Betul #News
#सधकर #पवर #बन #बतल #भजप #जलधयकष #सभ #वधयक #क #मल #सहमत #अब #तक #जल #महमतर #क #जममदर #थ #Betul #News
Source link