अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
डोरल: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जॉर्डन ने बड़ा झटका दे दिया है। ट्रंप ने मिस्र और जॉर्डन पर गाजा से बड़ी संख्या में फलस्तीनी शरणार्थियों को शरण देने का दबाव बनाया था। जॉर्डन की सरकार ने ट्रंप की इसी बात का विरोध कर दिया है। जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने कहा है कि ट्रंप के प्रस्ताव को लेकर उनके देश का विरोध दृढ़ है। ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ फोन पर अपने रुख को लेकर चर्चा की है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के साथ भी बात करेंगे।
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने कहा था, “मैं चाहता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वीकार करें। आप शायद 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए और हम कह सकें कि युद्ध खत्म हो गया है।” ट्रंप ने कहा कि वह चाहेंगे कि “मिस्र लोगों को ले जाए और मैं चाहूंगा कि जॉर्डन भी लोगों को ले जाए।”
मिस्र और जॉर्डन को इस बात का है डर
मिस्र और जॉर्डन के साथ-साथ फलस्तीनियों को भी यह चिंता है कि एक बार वो गाजा से चले गए तो इजरायल उन्हें कभी भी वहां लौटने की अनुमति नहीं देगा। मिस्र और जॉर्डन दोनों ही देशों की अर्थव्यवस्था फिलहाल बेहतर नहीं है। दोनों सरकारों और अन्य अरब देशों को डर है कि बड़ी संख्या में शरणार्थियों के आने से उनके अपने देश और क्षेत्र में भारी अस्थिरता पैदा हो सकती है। जॉर्डन में पहले से ही 20 लाख से अधिक फलस्तीनी शरणार्थी रह रहे हैं। मिस्र ने इस मामले में सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।
फलस्तीनी शरणार्थी
‘जॉर्डन और मिस्र शरणार्थियों को स्वीकार करें’
गौरतलब है कि, ट्रंप ने हाल ही में बीते सप्ताह कहा था कि वह जॉर्डन, मिस्र और अन्य अरब देशों से अनुरोध करते हैं कि वो गाजा पट्टी से अधिक से अधिक संख्या में फलस्तीनी शरणार्थियों को स्वीकार करें, ताकि युद्धग्रस्त क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला जा सके। ट्रंप ने सुझाव दिया था कि गाजा की 23 लाख की आबादी में से अधिकतर का पुनर्वास अस्थायी या दीर्घकालिक हो सकता है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
जेलेंस्की की टेंशन बढ़ी, रूस ने यूक्रेन के इस बड़े शहर पर कब्जे का दावा किया
रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा दावा, कहा- ‘2020 में ट्रंप की जीत चोरी नहीं होती तो टाला जा सकता था यूक्रेन युद्ध’
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fjordan-reject-donald-trump-plan-to-displace-palestinians-refugees-from-gaza-2025-01-27-1108462
#सपर #पवर #क #झटक #टरप #क #परसतव #क #जरडन #न #कय #वरध #जन #पर #ममल #India #Hindi