0

सुपर स्टार राजेश खन्ना को समर्पित खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: भोपाल गैस त्रासदी पर बनी समेत सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग – Bhopal News

दसवां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव सुपर स्टार राजेश खन्ना को समर्पित हैं। 

दसवां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 5 दिसंबर से 11 दिसंबर ,2024 तक खजुराहो में मनाया जाएगा। अभिनेता एवं आयोजक राजा बुंदेला बताया कि यह महोत्सव सुपर स्टार राजेश खन्ना को समर्पित हैं।

.

इस फेस्टिवल में अभिनेता अक्षय कुमार, डिंपल कपाड़िया, सुनील शेट्टी, ट्विंकल खत्रा, रघुवीर यादव, अनंत महादेवन, महेश मांजरेकर, अनीश बज्मी, पद्मिनी कोल्हापुरी, मनोज पाहवा एवं सीमा पाहवा, मिर्जापुर फेम फिल्म कलाकार पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी तथा नवीन पांडव एवं सुनील लहरी (रामायण में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले कलाकार) सहित कई विदेशी कलाकार भी इस फिल्म महोत्सव में सम्मिलित होंगे।

दसवां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव सुपर स्टार राजेश खन्ना को समर्पित हैं।

वहीं, खजुराहो फिल्म महोत्सव के गवर्निंग काउंसलर के मनमोहन शेट्टी, रजत बेदी, रमेश सिप्पी, प्रकाश झा एवं चंदप्रकाश द्विवेदी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। अभिनेता सुनील सोन्हिया को फिल्म प्रभारी बनाया है। उन्होंने बताया कि चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग फेस्टिवल में की जाएगी।

सर्व श्रेष्ठ फिल्मों का होगा प्रदर्शन

इस महोत्सव में सर्व श्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन पांच टपरा टॉकीज में किया जायेगा। नए कलाकारों के लिए फिल्म एवं रंगमंच, तकनीक कार्य शाला एवं मास्टर क्लास का विशेष आयोजन होगा।

इस कार्यशाला में देश एवं विदेश के प्रतिभागी भाग लेंगे। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल के विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे।

#सपर #सटर #रजश #खनन #क #समरपत #खजरह #अतररषटरय #फलम #महतसव #भपल #गस #तरसद #पर #बन #समत #सरवशरषठ #फलम #क #हग #सकरनग #Bhopal #News
#सपर #सटर #रजश #खनन #क #समरपत #खजरह #अतररषटरय #फलम #महतसव #भपल #गस #तरसद #पर #बन #समत #सरवशरषठ #फलम #क #हग #सकरनग #Bhopal #News

Source link