दतिया में 26 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। नयाखेड़ा और बसई सबस्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर्स बंद रहेंगे, जिससे शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में चार घंटे तक बिजली नहीं रहेगी।
.
बिजली कटौती का असर 33 केवी नयाखेड़ा फीडर और 11 केवी हवाई पट्टी फीडर पर पड़ेगा। इससे सिद्धवारी, उन्नाव, कमद अबादी, परासरी, गुजर्रा, खोदन, जिगना, केशर, परासुरा और बढ़ोनी के लोग प्रभावित होंगे।
इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद शहर के बस स्टैंड, स्टेडियम, उपभोक्ता फोरम और दतिया-झांसी बायपास क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सीतासागर के पीछे का इलाका, माइकल सिटी और उन्नाव रोड पर भी कटौती का असर पड़ेगा। गंजी के हनुमान मंदिर क्षेत्र, पिंक मैरिज हाउस, गिल फार्म, हमीर सिंह नगर, लॉर्ड कृष्णा स्कूल क्षेत्र और हवाई पट्टी के आसपास के इलाके भी प्रभावित होंगे।
ग्रामीण इलाकों में भी होगा असर ग्रामीण क्षेत्रों में घुगसी, लमकना, उरीना, रिछारी, रवरी, कमरारी, हतलाई, बड़ोनकला, बेहरुका, उदगयां, गोरा उचाट, थैली और जुझारपुर पंप फीडर्स की बिजली भी बंद रहेगी।
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान आवश्यक तैयारियां कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
#सबह #स #दपहर #बज #तक #बद #रहग #बजल #दतय #म #आज #घट #क #बजल #कटत #इन #इलक #म #बद #रहग #बजल #datia #News
#सबह #स #दपहर #बज #तक #बद #रहग #बजल #दतय #म #आज #घट #क #बजल #कटत #इन #इलक #म #बद #रहग #बजल #datia #News
Source link