चंदन नगर क्षेत्र में “सुरक्षित बालिका और सशक्त नारी केंद्र” का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता और सशक्तिकरण को सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर इंदौर पुलिस विभाग से प्रमुख एडीसीपी प्रियंका डूडवे (प्रभा
.
संस्था आस के डायरेक्टर वसीम इकबाल के बाल मित्र दुनिया के सपने को साकार करते हुए लोकेंद्र यादव प्रोजेक्ट मैनेजर यासमीन खान, शुभांगी शर्मा, कीर्ति पलुस्कर फ़िरदोश सहित समस्त ‘आस’ टीम ने सुरक्षित बालिका सशक्त नारी के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया।
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे और पुलिस कर्मी।
आयोजन की खास बातें
1. महिला एवं बालिका सुरक्षा पर जागरूकता अभियान से महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा, कानूनी अधिकारों और सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान की जाएगी।
2. सशक्त नारी कार्यशालाएं: महिलाओं के आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
3. सहायता और परामर्श सेवाएं: पुलिस विभाग और सामाजिक संगठनों द्वारा पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को सहायता और परामर्श प्रदान किया जाएगा।
4. सामुदायिक भागीदारी: स्थानीय समुदाय और युवाओं को इस पहल में सक्रिय रूप से जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास किए जाएंगे।
संबोधित करती हुईं पुलिस अधिकारी
फीता काटकर किया गया केंद्र का शुभारंभ
पौधा भेंटकर किया गया अतिथि का स्वागत
#सरकषत #बलक #और #सशकत #नर #कदर #क #शभरभ #महलओ #और #बलकओ #क #सरकष #जगरकत #और #सशकतकरण #सनशचत #करन #क #परयस #Indore #News
#सरकषत #बलक #और #सशकत #नर #कदर #क #शभरभ #महलओ #और #बलकओ #क #सरकष #जगरकत #और #सशकतकरण #सनशचत #करन #क #परयस #Indore #News
Source link