35 करोड़ से अधिक की लागत से धन्वंतरि महाविद्यालय परिसर में छात्रावास और ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों के अलावा सिंहस्थ में ड्यूटीरत शासकीय कर्मचारियों को ठहराने की सुविधा मिल सकेगी। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने मंगलवार को अंकपात म
.
महाविद्यालय परिसर में करीब 27 करोड़ रुपए की लागत से नवीन गर्ल्स और बॉयस होस्टल तथा 8.39 करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण सिंहस्थ-2028 महापर्व के अंतर्गत किया जाएगा। इनके निर्माण से महाविद्यालयीन उपयोग के साथ-साथ आगामी सिंहस्थ महापर्व में ड्यूटीरत शासकीय कर्मचारियों को ठहराने की भी सुविधा मिल सकेगी।
निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। बालक और बालिका छात्रावास भवन का निर्माण जी+3 मंजिल किया जाएगा तथा दोनों की क्षमता 250+250 सीटर होगी। इसके अलावा ऑडिटोरियम का निर्माण 1220 स्क्वेयर मीटर में किया जाएगा तथा इसकी क्षमता 500 सीटर होगी।
टेंडर प्रकिया के पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। परिसर में स्थित पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल कर नवीन भवनों का निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर सिंह ने महाविद्यालय परिसर में औषधि विद्या वन, स्मार्ट क्लासेस, सेंट्रल लाइब्रेरी का अवलोकन किया गया।
#सवध #करड़ #स #धनवतर #कलज #परसर #म #छतरवस #और #ऑडटरयम #बनग #Ujjain #News
#सवध #करड़ #स #धनवतर #कलज #परसर #म #छतरवस #और #ऑडटरयम #बनग #Ujjain #News
Source link