0

सुशांत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत: SC ने HC का फैसला रखा बरकरार; CBI ने लुक-आउट सर्कुलर लागू करने की थी अपील

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने CBI की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। दरअसल, हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और भाई के खिलाफ जारी किए गए लुक-आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था।

मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने कहा, ‘हम चेतावनी दे रहे हैं। आप ऐसी छोटी-मोटी याचिका इसलिए दायर कर रहे हैं, क्योंकि आरोपियों में से एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति है। यकीनन इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।’

बता दें, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे। इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा, जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। हालांकि, बाद में यह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद 2020 में ही सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया था।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने फरवरी में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ जारी सीबीआई का लुक-आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था। इसके बाद सीबीआई ने सर्कुलर लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#सशत #ससइड #कस #म #रय #चकरवरत #क #बड #रहत #न #क #फसल #रख #बरकरर #CBI #न #लकआउट #सरकलर #लग #करन #क #थ #अपल
2024-10-25 10:30:43
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fsushant-singh-rajput-death-supreme-court-rejects-cbi-plea-against-actor-rhea-chakraborty-133861685.html