हरदा में 19 से 24 दिसंबर तक “सुशासन सप्ताह” मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के तहत 19 दिसंबर से “प्रशासन गांव की ओर” अभियान शुरू किया गया है, जो 24 दिसंबर तक चलेगा।
.
कलेक्टर आदित्य सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अभियान के दौरान गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि ग्रामीणों को अपने आवेदन के समाधान के लिए विकासखंड या जिला स्तर पर शासकीय कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को हरदा, खिरकिया और टिमरनी विकासखंडों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
19 दिसंबर को यहां होंगे शिविर- हरदा विकासखंड- ग्राम डगावानीमा, झाड़पा नवीन, काकरड़ा, गूथानीया, भाट परेटिया, छिदगांव खिरकिया विकासखंड- ग्राम चौकड़ी, खुदीया, मांदला, मोरगड़ी, सोमगांवकला टिमरनी विकासखंड- ग्राम छिदगांवमेल, कायदा, रहटगांव, सोडलपुर, टेमागांव
इन शिविरों में ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाएगा।
#सशसन #सपतह #क #तहत #परशसन #गव #क #ओर #अभयन #शर #पहल #दन #इन #गव #म #आयजत #हग #समसय #नवरण #शवर #Harda #News
#सशसन #सपतह #क #तहत #परशसन #गव #क #ओर #अभयन #शर #पहल #दन #इन #गव #म #आयजत #हग #समसय #नवरण #शवर #Harda #News
Source link