0

सुहागिन महिलाओं ने मनाया करवा चौथ: पति की लंबी आयु के लिए वृत रखकर की पूजा-अर्चना – Dewas News

देवास में सुहागिन महिलाओं ने रविवार को अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का वृत रखा। इस दौरान दिनभर निर्जल रहकर व्रत किया। शाम को श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान शिवशंकर, माता पार्वती, कार्तिकेय, भगवान गणेश का पूजन करते हुए करवा चौथ कथा सुनी। इसके बा

.

वृत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह था। बाजार में कपड़े, गिफ्ट आयटम, सराफा दुकानों में आज दिनभर चहल-पहल नजर आई।

महिलाओं ने 16 श्रृंगार कर पूजा की

करवाचौथ के पर्व पर रामनगर की महिलाओं ने सामुहिक रूप से करवा चौथ पर्व मनाया। स्थानीय महिला राजरानी धूत ने बताया कि पति की लंबी उम्र के लिए किए जाने वाला करवा चौथ व्रत पर निर्जला व्रत रखकर रामनगर की महिलाओं ने सामुहिक रूप से पूजा-अर्चना की। श्रृंगार कर सुबह सूर्य के निकलने का इंतजार करने लगी। सूर्य के निकलते ही महिलाओं ने अर्घ दिया। भगवान सूर्य की पूजन और उपासना किया। इसके बाद साथ में बैठकर करवा चौथ की कथा का पाठ किया। इस दौरान महिलाओं ने सोने-चांदी से 16 श्रृंगार किया हुआ था। करवा चौथ पर महिलाओं ने एक छोटा करवा लेकर एक दूसरे को व्रत का महत्व बताया। देर शाम एक जगह एकत्रित होकर करवे की पूजा की और सुहागिनों ने चांद को देखकर खोला।

करवाचौथ का पर्व मनाता एक दंपति।

#सहगन #महलओ #न #मनय #करव #चथ #पत #क #लब #आय #क #लए #वत #रखकर #क #पजअरचन #Dewas #News
#सहगन #महलओ #न #मनय #करव #चथ #पत #क #लब #आय #क #लए #वत #रखकर #क #पजअरचन #Dewas #News

Source link