ओरछा में स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिली है। नगर परिषद ने सोमवार को रामराजा सरकार मंदिर परिसर में व्यापारियों को डस्टबिन वितरित किए। नगर परिषद अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत और सीएमओ विजय बहादुर सिंह ने व्यापारियों से मुलाकात की।
.
उन्होंने मंदिर क्षेत्र में सफाई बनाए रखने की अपील की। व्यापारियों को सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग हरे और नीले रंग के डस्टबिन दिए गए। शिशुपाल सिंह राजपूत ने कहा कि ओरछा धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी है। यहां की स्वच्छता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। व्यापारियों से कचरा सिर्फ डस्टबिन में डालने का आग्रह किया गया है।
सीएमओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि उनकी टीम सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटी है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से ओरछा को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। नगर परिषद ने आम जनता से भी मंदिर परिसर की सफाई में सहयोग की अपील की है। व्यापारियों से कहा गया है कि वे अपनी दुकानों के आसपास कचरा खुले में न फेंके। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के तहत की गई है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fniwari%2Fnews%2Fcity-councils-initiative-for-classification-of-dry-and-wet-waste-134575665.html
#सखगल #कचर #क #वरगकरण #क #लए #नगर #परषद #क #पहल #रमरज #मदर #क #वयपरय #क #बट #हरनल #डसटबन #Niwari #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/niwari/news/city-councils-initiative-for-classification-of-dry-and-wet-waste-134575665.html