0

सूडान के दारफुर क्षेत्र में अस्पताल पर हुआ बड़ा हमला, WHO ने किया 70 मौतों का दावा – India TV Hindi

सूडान के अस्पताल पर हमले की सैटेलाइट तस्वीर।

Image Source : AP
सूडान के अस्पताल पर हमले की सैटेलाइट तस्वीर।

दुबई: सूडान के अल फशर शहर में एक अस्पताल पर बड़े और भीषण हमले की खबर सामने आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस हमले में 70 लोगों की मौत हो गई है। जबकि काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने रविवार को यह जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए हॉस्पिटल पर हमले के बाद मौतों का यह आंकड़ा पेश किया।

बताया जा रहा है कि सूडान के उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी में अधिकारियों और अन्य लोगों ने भी शनिवार को इसी तरह के आंकड़े का हवाला दिया था, लेकिन घेब्रेयसस हताहतों की संख्या की जानकारी देने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय स्रोत हैं। घेब्रेयेसस ने लिखा, ‘‘सूडान के अल फशर में सऊदी अस्पताल पर हुए भयावह हमले में 19 मरीज घायल हो गए और 70 लोगों की मौत हो गई।’’

किसने और क्यों किया हमला

घेब्रेयेसस ने कहा, ‘‘हमले के समय अस्पताल में मरीजों की भीड़ थी।’’ उन्होंने यह नहीं बताया कि हमला किसने किया, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने इसके लिए विद्रोही ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) को दोषी ठहराया है। हमले के वक्त अस्पताल में तमाम गंभीर मरीज भी भर्ती थे, जिनका इलाज चल रहा था। उनके तीमारदार भी अस्पताल परिसर में थे। इनमें से आरंभिक तौर पर 70 लोगोंके मारे जाने का दावा किया गया है। मौतों का आंकड़ा अभी आगे और बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें

किम जोंग ने लिया ट्रंप से पंगा, क्रूज मिसाइल परीक्षण कर जताया अमेरिका को कड़ा जवाब देने का प्रण

 

 

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Faround-the-world%2Fmajor-attack-on-sudan-darfur-region-hospital-who-claims-70-deaths-2025-01-26-1108273
#सडन #क #दरफर #कषतर #म #असपतल #पर #हआ #बड #हमल #न #कय #मत #क #दव #India #Hindi