खिलचीपुर में पुलिस ने सूदखोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई स्थानीय निवासी जावेद खान की शिकायत पर की गई है।
.
जावेद का आरोप है कि उसने 2020 में कंवरलाल सौंधिया से पहले 1 लाख और फिर 50 हजार रुपए उधार लिए थे। हालांकि, उसने पूरी राशि समय पर चुका दी, फिर भी आरोपी उस पर 10 प्रतिशत से अधिक ब्याज देने का दबाव बना रहा था।
खाली चेक पर हस्ताक्षर करवाकर जान से मारना की धमकी
पीड़ित जावेद ने बताया कि आरोपी ने जबरदस्ती उससे खाली चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए और लगातार धमकियां दे रहा था। हाल ही में 25 जनवरी 2025 को आरोपी ने न केवल उसे गालियां दीं बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। इससे परेशान होकर जावेद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कंवरलाल सौंधिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2), 296, 351(3) BNS और मध्य प्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि यदि वे भी सूदखोरी का शिकार हो रहे हैं तो निडर होकर पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि खिलचीपुर पुलिस सूदखोरी के मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।
#सदखर #न #दढ #लख #उधर #पर #मग #परतशत #बयज #खल #चक #पर #जबरन #सइन #करय #खलचपर #पलस #न #दरज #कय #कस #rajgarh #News
#सदखर #न #दढ #लख #उधर #पर #मग #परतशत #बयज #खल #चक #पर #जबरन #सइन #करय #खलचपर #पलस #न #दरज #कय #कस #rajgarh #News
Source link