0

सूने मकान में चोरी करने वाले का नहीं चला पता: पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार, कहा- पड़ोसी को पता है कहां है चोरी का सामान – Seoni News

सिवनी जिले के पायली गांव में रहने वाले शिवकुमार चंद्रवंशी ने शुक्रवार दोपहर एसपी को आवेदन देकर अपने सूने घर से नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। आवेदन में उसने पड़ोसी पर ही चोरी करने का अंदेशा जाहिर कि

.

आवेदन में शिवकुमार चंद्रवंशी ने बताया कि 10 दिसंबर की रात सूने घर से 43 हजार रुपए, चांदी के 8 सिक्के, सोने के झुमके चोरी हो गए। 11 दिसंबर को इसकी रिपोर्ट छपारा थाने में की। रिपोर्ट करने के बाद जब घर लौटा तो पड़ोसी जयकुमार चंद्रवंशी ने कहा- मुझे मालूम है तुम्हारे घर से चोरी हुआ सोने-चांदी और रुपए कहां हैं। दो दिन रुक जाओ। चोरी गया सामान व रुपए वापस दिला दूंगा, लेकिन उसने वापस नहीं दिलाए।

इस पर 27 दिसंबर को शिवकुमार चंद्रवंशी ने जयकुमार चंद्रवंशी के खिलाफ छपारा थाने में नामजद केस दर्ज कराया । इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़ित ने एसपी से आरोपी को गिरफ्तार करवा कर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने व चोरी गए रुपए, जेवरात वापस दिलाने की मांग की है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fseoni%2Fnews%2Fthe-thief-in-the-empty-house-could-not-be-traced-134230248.html
#सन #मकन #म #चर #करन #वल #क #नह #चल #पत #पड़त #न #एसप #स #लगई #गहर #कह #पड़स #क #पत #ह #कह #ह #चर #क #समन #Seoni #News