सागर में कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम रिछोड़ा में सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर मकान का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे। घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपए लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही फरियादी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर म
.
पुलिस के अनुसार, फरियादी मनीष पिता फूलसिंह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम रिछोड़ा ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह पेट्रोल पंप रिछोड़ा पर काम करता है। सुबह 11 बजे काम करने घर से पेट्रोल पंप गया था।
घर में मां चंदाबाई और पत्नी थी। वह दोनों दोपहर के समय खेत चली गई। घर पर कोई नहीं था। दरवाजे बंद थे। शाम को खेत से लौटकर मां और पत्नी घर पहुंची तो दरवाजा खुला पड़ा था। उन्होंने तत्काल मुझे फोन लाया और पूछा कि घर के दरवाजे खोलकर गए हो क्या? मैंने मना किया। मामले की जानकारी मिलते ही मैं पेट्रोल पंप से घर पहुंचा। घर के अंदर जाकर देखा तो सामान फैला पड़ा था।
अलमारी का लॉक तोड़ ले गए गहने
अलमारी खुली हुई थी। अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था। लॉक टूटा था। अलमारी में रखा सोने का हार, मंगलसूत्र, माला, कंगन, अंगूठी और चांदी की करधौनी, पायल गायब थे। नकद 10 हजार रुपए भी नहीं थे। वारदात सामने आते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। गांव में मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
#सन #मकन #स #सनचद #क #जवरत #ल #भग #चर #सगर #म #पत #डयट #पर #गय #पतन #सस #क #सथ #गई #थ #खत #दरवज #खल #घस #चर #Sagar #News
#सन #मकन #स #सनचद #क #जवरत #ल #भग #चर #सगर #म #पत #डयट #पर #गय #पतन #सस #क #सथ #गई #थ #खत #दरवज #खल #घस #चर #Sagar #News
Source link