0

सूरज पंचोली के सेट पर घायल होने की खबर पुरानी: एक्टर बोले- 2 महीने पहले चोट लगी थी, अब पूरी तरह ठीक हूं

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में एक्टर सूरज पंचोली के सेट पर घायल होने की खबर आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग फिल्म केसरी वीर की शूटिंग के दौरान एक ब्लास्ट हुआ, जिसमें सूरज की जांघें जल गईं और कई चोटें आईं।

अब इस पर एक्टर का रिएक्शन आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह खबर सही है, लेकिन घटना 2 महीने पहले हुई थी। वे अब पूरी तरह से ठीक हैं।

सूत्र का दावा- घायल होने के बाद शूटिंग करते रहे सूरज

मंगलवार शाम खबर सामने आई कि सूरज अपकमिंग फिल्म केसरी वीर की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान सूरज स्टंट करने वाले थे, जहां उन्हें पायरोटेक्निक्स ब्लास्ट के ऊपर से कूदना था। लेकिन ब्लास्ट प्लानिंग से थोड़ा पहले ही हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सूरज की जांघें जल गईं।

सूत्रों के मुताबिक, घटना के समय सेट पर एक मेडिकल टीम मौजूद थी, जिन्होंने एक्टर का तुरंत इलाज किया। उन्हें मेकर्स की तरफ से आराम करने की हिदायत दी गई। लेकिन उन्होंने ब्रेक लेने से इनकार कर दिया और पूरे शेड्यूल के दौरान शूटिंग जारी रखी।

फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे सूरज

फिल्म केसरी वीर: लेजेंड ऑफ सोमनाथ को प्रिंस धीमान डायरेक्ट कर रहे हैं। यह एक बायोपिक फिल्म है जिसमें गुजरात के फेमस सोमनाथ मंदिर में हुई लड़ाई को दिखाया गया है। सूरज के अलावा सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक निगेटिव रोल में दिखेंगे, वहीं सुनील मंदिर की रक्षा में सहायता करते नजर आएंगे।

Source link
#सरज #पचल #क #सट #पर #घयल #हन #क #खबर #परन #एकटर #बल #महन #पहल #चट #लग #थ #अब #पर #तरह #ठक #ह
2025-02-05 05:33:39
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fthe-news-of-sooraj-pancholi-getting-injured-on-the-set-is-old-134418444.html