7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सूरज बड़जात्या ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ऊंचाई में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। इस फिल्म के निर्देशन के लिए सूरज बड़जात्या को नेशनल अवार्ड मिला था। इस फिल्म में सूरज ने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था।
सूरज ने अमिताभ को कास्ट करते टाइम एंग्जाइटी की दवाई ली थी
सूरज बड़जात्या ने मिड-डे को दिए एक पुराने इंटरव्यू में फिल्म ऊंचाई में अमिताभ के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया था कि एक्टर के साथ काम करते टाइम उन्होंने एंग्जाइटी की दवाई ली थी।

फिल्म ऊंचाई के जरिए सूरज ने बतौर डायरेक्टर कमबैक किया था।
डायरेक्टर ने शेयर किया फिल्म ऊंचाई की मेकिंग का किस्सा
डायरेक्टर ने फिल्म ऊंचाई की मेकिंग का किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘साल 2016 में सब्जेक्ट लॉक कर लिया था लेकिन यह नहीं सोचा था कि मैं खुद इसे डायरेक्ट करूंगा। लेकिन जब ऊंचाई का सब्जेक्ट मेरे पास आया मुझे काफी अच्छा लगा। उस वक्त मैं कुछ और काम नहीं कर रहा था तो मैंने सोचा कुछ चैलेंजिंग करना चाहिए। मैंने तब इस पर काम करने के लिए सोचा जब मेरे पास कुछ खोने के लिए नहीं था। रीडिंग के दौरान मुझे एहसास हुआ कि ये मेरा स्टाइल का नहीं है, लेकिन मैं इसे जाने नहीं देना चाहता था। इसके बाद 2-3 महीने में हमने इसे लिखा। अब मेरा चैलेंज था अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में कास्ट करना।’

फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा भी थे।
अमिताभ अपनी आंखों से सुनते हैं- सूरज बड़जात्या
सूरज बड़जात्या ने आगे अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए शेयर किया कि वह अपनी आंखों से सुनते हैं पलक तक नहीं झपकाते। यह बहुत डरावना है। मैंने उन्हें फिल्म की स्टोरी भेजी और उन्होंने जूम कॉल के जरिए जवाब दिया। मुझे इस कॉल को खोलने से पहले इसे खोलने से पहले एंग्जाइटी की दो दवाएं लेनी पड़ी थी।

फिल्म ऊंचाई से सूरज ने बतौर डायरेक्टर कमबैक किया था
फिल्म ऊंचाई के बारे में बात करें तो इसे राजश्री प्रोडक्शन के बैनर में बनाया गया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा भी नजर आए थे। इस फिल्म के जरिए सूरज ने बतौर डायरेक्टर कमबैक किया था। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म प्रेम रतन धन पायो का निर्देशन किया था। यह फिल्म साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

हाल ही में किया ओटीटी डेब्यू
सूरज बड़जात्या ने हाल ही में शो ‘बड़ा नाम करेंगे’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया है। शो इस साल की शुरुआत में सोनी लिव पर रिलीज हुआ।
Source link
#सरज #बडजतय #न #ऊचई #म #अमतभ #क #सथ #कम #कय #एकसपरयस #शयर #करत #हए #डयरकटर #न #कह #एकटर #अपन #आख #स #सनत #ह
2025-03-25 00:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsooraj-barjatya-worked-with-amitabh-in-unchai-134701909.html