बुरहानपुर पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सूरत से मंगाए गए हथियार निर्माण के सामान के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लालबाग थाना पुलिस की कार्रवाई में मुख्य सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुख्य आरोपी पचौर निवासी हरपाल सिकलीगर (पिता ओंकार सिंह) है, जो एक सजायाफ्ता अपराधी है और कई मामलों में फरार चल रहा था। आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, 899 बैरल और 491 शटर नली बरामद की गई हैं। इसके अलावा एक ऑटो और एक बाइक भी जब्त की गई है। कुल बरामदगी की कीमत 15.90 लाख रुपए आंकी गई है।
बस से हथियार बनाने का सामान मंगाया
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सूरत से बस के जरिए अवैध हथियार बनाने का सामान मंगा रहे हैं। इस सूचना पर लालबाग थाना पुलिस ने पहले से ही रेकी कर रखी थी। जैसे ही आरोपी सामान को ऑटो में लेकर निकले, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। यह कार्रवाई अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी को रोकने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
तीन आरोपी गिरफ्तार।
यह है पूरा मामला एसपी के अनुसार, लालबाग थाना प्रभारी अमित जादौन को मुखबिर से सूचना मिली कि सूरत से एक बस आ रही है, जिसमें अवैध हथियार बनाने की बैरल, शटर बनाने की नली की खेप आ रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने काम किया। बस आई में 8 पार्सल होने की जानकारी थी। बस का सूरत के बाद आखिरी स्टॉपेज बुरहानपुर था। बस सिंधी बस्ती से बस स्टैंड और इसके बाद एक ढाबे के पास गई। कुछ देर बाद दो लोग बाइक से आए। वह अपने साथ ऑटो लाए। ऑटो में सारे सामान को रख। पुलिस उनकी पहले से ही रेकी कर रही थी।
आरोपियों को जैनाबाद फाटे के पास पकड़ा गया। उनसे 2 देसी पिस्टल, हथियार बनाने के कलपुर्जे जिसमें 899 बैरल व 491 शटर नली, ऑटो रिक्शा, बाइक जब्त की गई। आरोपी हरपाला सिंह पिता ओंकर सिंह 32 निवासी प्रताप नगर नंदुरबाद वर्तमान निवासी पचौर वारिस अली उर्फ आरिफ पिता सैयद वाहिद 30 निवसा रईपुरा, सैयद आरिफ पिता सैयद रहीम 34 निवासी गणपति नाका को पकड़ा गया। यह दोनों ऑटो चालक हैं। नंदुरबार का रहने वाला है आरोपी एसपी के अनुसार, मुख्य सरगना हरपाल मूलतः नंदुरबार का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल वह पचौर में रहकर अवैध हथियार का निर्माण करता है। हरपाल के पास से दो पिस्टल भी जब्त की गई। साथ ही 899 बैरल, 491 शटर नली इस तरह कुल 1350 आइटम जब्त किए गए जो पिस्टल बनाने में उपयोग किए जाते हैं। शटर काटकर दो पार्ट में बनाते हैं। हरपाल का क्रिमिनल रिकार्ड है। उसे आर्म्स एक्ट के मामले में तीन साल की सजा भी हो चुकी है। कई मामलों में फरार चल रहा है। उस पर नंदुरबार में चोरी के प्रकरण भी हैं। पीआर लेकर पूछताछ करेंगे। आरोपी यहां मटेरियल लाकर अवैध हथियार बनाता था।
आरोपियों से सामान जब्त।
#सरत #स #मगय #अवध #हथयर #बनन #क #समन #बरहनपर #म #आरपय #स #15.90लख #क #मल #जबत #बरल #शटर #नल #बरमद #Burhanpur #News
#सरत #स #मगय #अवध #हथयर #बनन #क #समन #बरहनपर #म #आरपय #स #15.90लख #क #मल #जबत #बरल #शटर #नल #बरमद #Burhanpur #News
Source link