0

सूर्य​​कुमार यादव अब इस मुकाम के करीब, वेस्टइंडीज का धाकड़ बल्लेबाज छूटेगा पीछे – India TV Hindi

Image Source : GETTY
सूर्य​​कुमार यादव अब इस मुकाम के करीब, वेस्टइंडीज का धाकड़ बल्लेबाज छूटेगा पीछे

SuryaKumar Yadav vs South Africa: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच की तैयारी में जुटी है। मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। वैसे तो सीरीज अभी बराबरी पर है, लेकिन अजेय बढ़त लेने के लिए भारत को अगला मैच जीतना ही होगा। इस बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव एक नए मुकाम की ओर बढ़ रहे हैं। वे जल्द ही वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक निकोलस पूरन को पीछे कर सकते हैं, वो भी टी20 इंटरनेशनल मैचों में। 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का कीर्तिमान इस वक्त रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 159 मैच खेलकर 205 सिक्स लगाए हैं। वे दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा सिक्स लगाए हैं, बाकी कोई भी बल्लेबाज यहां तक नहीं पहुंच पाया है। बात अगर अब सूर्यकुमार यादव की करें तो उन्होंने अब तक केवल 76 टी20 मुकाबले ही खेले हैं। इसमें वे अब तक 145 सिक्स लगा चुके हैं। वे अभी रोहित शर्मा से तो काफी पीछे हैं, लेकिन फिर भी वे 150 सिक्स पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं। यहां से उन्हें केवल 5 सिक्स और चाहिए ताकि वे खास मुकाम को छू सकें। 

निकोलस पूरन को पीछे कर सकते हैं सूर्या 

अब सूर्यकुमार यादव से आगे रोहित शर्मा तो हैं ही, साथ ही दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 122 मैच खेलकर 173 सिक्स लगाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने अब तक 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 147 सिक्स लगाए हैं। यानी 150 सिक्स पूरे करने से पहले सूर्या के पास मौका होगा कि वे निकोलस पूरन को पीछे छोड़ सकें। इसके लिए उन्हें केवल तीन ही सिक्स और चाहिए हैं। 

सूर्या से इसी सीरीज में एक ​बड़ी पारी की दरकार 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। इसमें अभी तक कोई भी ​बड़ी पारी नहीं आई है। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने डरबन में 21 और दूसरे मैच में 4 ही रन बनाए थे। उन्हें एक बड़ी पारी की जरूरत है, जो अगर बचे हुए इन दो मैचों में आई तो टीम इंडिया की जीत तो पक्की हो ही जाएगी, इसके साथ ही सिक्स के कीर्तिमान भी सूर्या नए मुकाम पर पहुंच जाएंगे। देखना होगा कि बचे हुए मैचों में सूर्या किस तरह की ​बल्लेबाजी करते हैं। 

यह भी पढ़ें 

सेंचुरियन से टीम इंडिया के लिए बैड न्यूज, इतने साल पहले पीना पड़ा था कड़वा घूंट

वनडे सीरीज से अचानक बाहर हो गया ये खिलाड़ी, टीम को लगा करारा झटका

Latest Cricket News



Source link
#सरयकमर #यदव #अब #इस #मकम #क #करब #वसटइडज #क #धकड #बललबज #छटग #पछ #India #Hindi
[source_link