बुरहानपुर में श्री सकलपंच गुजराती मोढ़ वणिक समाज ट्रस्ट की ओर से शनिवार शाम 4 बजे मां ताप्ती चुनरी अर्पण यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन को लेकर शुक्रवार रात समाजजन की बैठक हुई।
.
समाज अध्यक्ष वीपी शाह अधिवक्ता ने बताया ताप्ती माता को 25 मीटर की चुनरी अर्पित की जाएगी। शाम 4 बजे गुजराती समाज वाढ़ी शनवारा से मां ताप्ती चुनरी यात्रा निकलेगी। 5 बजे ताप्ती नदी पहुंचेगी। 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के बाद समाज समाज का सहभोज होगा।
यहां से निकलेगी चुनरी यात्रा चुनरी यात्रा समाज की शनवारा स्थित वाढ़ी से निकलकर जय स्तंभ, कमल टॉकीज, पांडुमल चौराहा से होकर अग्रसेन चौक से सीधी राजघाट मां ताप्ती के तट पहुंचेगी जहां सूर्य पुत्री मां ताप्ती को 25 मीटर की चुनरी पूजन, आरती कर अर्पण की जाएगी।
सुबह 7 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी समाज अध्यक्ष ने बताया कि 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे समाज की वाढ़ी से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो जय स्तंभ पुराने अस्पताल, कमल चौराहा से होते हुए तुलजा माता मंदिर महाजनापेठ पहुंचेगी। वहां से माताजी की पालकी लेकर वापस गणेश विद्यालय चौराहा से चामुंडा माता मंदिर के सामने से छोटी सब्जी, सत्यनारायण मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर होते हुए बहुचरा माता मंदिर राजपुरा आएगी।
यहां से पालकी व माता का निशान लेकर राजपुरा से कमल दूध डेयरी के सामने से फव्वारा चौक, गांधी चौक से होते हुए समाज की वाढ़ी पहुंचेगी।
#सरयपतर #तपत #मत #क #चढग #मटर #क #चनर #कल #शहर #म #शभयतर #क #बद #घट #पर #आरत #पजन #कर #हग #अरपण #Burhanpur #News
#सरयपतर #तपत #मत #क #चढग #मटर #क #चनर #कल #शहर #म #शभयतर #क #बद #घट #पर #आरत #पजन #कर #हग #अरपण #Burhanpur #News
Source link