0

सूर्या से सवाल- अनकैप्ड प्लेयर धोनी को कैसे कंट्रोल करेंगे: मुंबई के कप्तान ने कहा इतने सालों में उनको कोई कंट्रोल कर पाया है

सूर्या से सवाल- अनकैप्ड प्लेयर धोनी को कैसे कंट्रोल करेंगे: मुंबई के कप्तान ने कहा इतने सालों में उनको कोई कंट्रोल कर पाया है

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार को चेपॉक में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव।

सूर्यकुमार यादव आज यानी रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। टीम के रेगुलर कप्तान हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगा है।

मुकाबले से पहले शनिवार को चेपॉक में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने सूर्या से सवाल किया, अनकैप्ड प्लेयर एमएस धोनी को कंट्रोल करने का क्या प्लान है?

शुरू में वे समझ नहीं सके, उन्हें लगा कि रिपोर्टर अंपायर्स का जिक्र कर रहे हैं। फिर जब वे समझे तो हंसते हुए बोले, क्या इतने सालों में उनको कोई कंट्रोल कर पाया है।

चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में 5 IPL (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) खिताब जीते हैं।

उन्हें फिर से देखने के लिए उत्साहित हूं- सूर्यकुमार सूर्या ने आगे कहा, जब आप चेन्नई आते हैं और उन्हें ड्रेसिंग रूम से बाहर आते देखते हैं तो यह हमेशा रोमांचक होता है। हमने उनसे बहुत सारी अच्छी बातें सीखी हैं और आज भी जब भी हमें मौका मिलता है, हम उनसे बातचीत करते हैं। मैं उन्हें फिर से देखने के लिए उत्साहित हूं, लेकिन मैं उनके खिलाफ कप्तानी करूंगा, इसलिए यह एक बड़ी चुनौती होगी।

हार्दिक के गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव (बाएं) चेन्नई के खिलाफ मैच में मुंबई की कप्तानी करेंगे। वे भारतीय टी-20 टीम के भी कप्तान है।

हार्दिक के गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव (बाएं) चेन्नई के खिलाफ मैच में मुंबई की कप्तानी करेंगे। वे भारतीय टी-20 टीम के भी कप्तान है।

CSK के पास अच्छे गेंदबाज- सूर्या चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, उनके पास अच्छे गेंदबाज जो इस फ्रैंचाइजी के लिए पहले भी खेल चुके हैं और काफी लंबे समय से खेल रहे हैं। लेकिन इस फॉर्मेट में आपको अपने स्तर पर इन चुनौतियों से निपटना होता है और हर गेंद को गेंद के हिसाब से खेलना होता है।

सूर्यकुमार MI की कप्तानी करेंगे इस मैच में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव करेंगे। हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। यह बैन पिछले सीजन MI के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के कारण लगा था। इसे सीजन में मुंबई के पहले मैच में लागू किया गया। हालांकि, अगले मुकाबले से पंड्या फिर टीम की कमान संभाल लेंगे।

मुंबई के अगले मैच से फिर टीम की कमान हार्दिक पंड्या (बीच में) संभालेंगे।

मुंबई के अगले मैच से फिर टीम की कमान हार्दिक पंड्या (बीच में) संभालेंगे।

————————

CSK-MI मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

IPL में आज का दूसरा मैच CSK vs MI:मुंबई ने चेन्नई को 54% मुकाबले हराए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम, चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले को सीजन का ‘एल-क्लासिको’ भी कहा जाता है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#सरय #स #सवल #अनकपड #पलयर #धन #क #कस #कटरल #करग #मबई #क #कपतन #न #कह #इतन #सल #म #उनक #कई #कटरल #कर #पय #ह