पूरे देश के साथ इंदौर में भी शुक्रवार को छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही पूजा-अर्चना के साथ चार दिनी महापर्व का समापन हो गया है। दरअसल प्रकृति का छठा अंश होने के कारण छठ देवी का एक नाम षष्ठी भी है। षष्ठी की देवी बालकों
.
व्रती महिलाओं ने की पूजा-अर्चना।
श्रद्धालुओं ने सुबह उगते सूर्य को दिया अर्ध्य।
शुक्रवार सुबह समाजजन तुलसी नगर, समर पार्क, स्कीम 54, अनुपम नगर, स्कीम 78, पिपलियापाला तालाब, बाणगंगा कुंड, देवास नाका, सुखलिया, मेघदूत नगर, श्याम नगर एनेक्स, शंखेश्वर सिटी, नंदबाग, शिव मंदिर प्रांगण, चित्र नगर. कैट रोड, सिलिकॉन सिटी, कालानी नगर, सेटेलाइट टॉउनशिप आदि स्थानों पर एकत्र हुए। उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही स्वजनों, आत्मीयजनों, परिजनों, मित्रों सहित शहरवासियों के अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घ आयु और सुख स्मृद्धि की कामना की।
विधायक मेंदोला ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य और छठी मैया की पूजा की विधानसभा 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने छठ पूजा पर क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया और छठी मैया की पूजा की। उन्होंने स्कीम 54, वार्ड 21 के वीणा नगर, अभिनंदन नगर,श्याम नगर एनएक्स, स्कीम नंबर 78 के वीर हनुमान मंदिर, वार्ड 28 के मेघदूत नगर में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रमों में शामिल होकर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। अर्घ्य के बाद व्रतियों द्वारा ठेकुआ और फलों का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इससे पर्व की पवित्रता और सामूहिक सौहार्द्रता का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा।
#सरय #क #अरघय #दन #क #सथ #छठ #महपरव #क #समपन #तलस #नगर #समर #परक #सहत #कई #सथन #पर #समजजन #न #क #पजअरचन #Indore #News
#सरय #क #अरघय #दन #क #सथ #छठ #महपरव #क #समपन #तलस #नगर #समर #परक #सहत #कई #सथन #पर #समजजन #न #क #पजअरचन #Indore #News
Source link