आसपास दिखेंगे शनि, मंगल और चंद्रमा
digitalcameraworld की रिपोर्ट के अनुसार, 5 अप्रैल को सूर्योदय से पहले आसमान में दक्षिण-पूर्वी ओर मंगल और शनि ग्रह एक तारे के रूप में नजर आएंगे। उनके पास अर्धचंद्रमा दिखाई देगा। 6 अप्रैल को सूर्योदय से पहले चांद और पतला हो जाएगा और सूर्य के निकलने से पहले शुक्र ग्रह भी चांद के पास दिखाई देने लगेगा। यह घटना बिना किसी दूरबीन के देखी जा सकेगी।
8 अप्रैल को दिखेगा पूर्ण सूर्यग्रहण
अप्रैल महीने का सबसे बड़ा साइंस इवेंट 8 अप्रैल को होगा। मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा के तमाम राज्यों व शहरों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। यह अनोखी खगोलीय घटना है, जो 54 साल बाद दोहराई जा रही है। कुछ इलाकों में पूर्ण सूर्यग्रहण की अवधि 7 मिनट से भी ज्यादा देर तक रहने वाली है। एस्ट्रोफोटोग्राफर्स के लिए भी यह अप्रैल महीने का सबसे बड़ा पल होगा।
नजर आएगा ईद का चांद
8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण के बाद रमजान का चांद दिखाई देगा। यह 10 अप्रैल को नजर आ सकता है। ईद का चांद दिखाई देने के बाद ही रमजान पूरे होंगे और त्योहार आएगा। उसके बाद 12 अप्रैल को धूमकेतु 12P/Pons-Brooks भी दिखाई दे सकता है, वह बृहस्पति ग्रह के पास से गुजरेगा।
पूर्णिमा का चांद दिखेगा गुलाबी!
23 अप्रैल को पूर्णिमा का चांद नजर आएगा, जिसे पिंक मून (Pink Moon) कहा जाता है। एस्ट्रोफोटाेग्राफर्स के लिए यह और एक मौका होगा जब वो आसमान में नजर आने वाली किसी घटना को बेहतरीन तरीके से कैमरे में कैद कर पाएंगे।
हर साल नजर आने वालीं ‘लिरिड उल्का बौछार’ (meteor shower) इस साल 22-23 अप्रैल की रात दिख सकती हैं। इस दौरान आसमान में आग के गोलों के रूप में चमकीली उल्काओं को देखा जा सकेगा।
Source link
#सरय #गरहण #पक #मन #शन #और #मगल #क #जगलबद #इस #महन #आसमन #म #दखग #बहत #कछ #जन #डटल
2024-04-01 07:43:32
[source_url_encoded