0

सेंचुरियन टेस्ट- पाकिस्तान 237 रन पर ऑलआउट: साउथ अफ्रीका को 148 का टारगेट, 3 विकेट गिरे; जीते तो WTC फाइनल में पहुंच जाएंगे

सेंचुरियन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मार्को यानसन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।

सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 237 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम पहली पारी में 90 रन से पिछड़ रही थी, इसलिए साउथ अफ्रीका को 148 रन का टारगेट मिला। टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 27 रन बना भी लिए।

साउथ अफ्रीका ने अगर पहला टेस्ट जीत लिया तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में पहुंच जाएगी। फिर दूसरी टीम की जगह ही तय होनी बाकी रहेगी, जिसके लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में जंग है।

बाबर ने फिफ्टी लगाई तीसरे दिन बारिश के कारण खेल देरी से शुरू हुआ। पाकिस्तान ने 88/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, बाबर आजम ने 16 और सऊद शकील ने 8 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। दोनों स्कोर को 150 के करीब ले गए और बाबर ने फिफ्टी लगा दी। 50 रन के स्कोर पर ही उन्हें मार्को यानसन ने कैच आउट करा दिया।

बाबर आजम फिफ्टी लगाकर आउट हुए।

बाबर आजम फिफ्टी लगाकर आउट हुए।

बाबर के जाते ही लगी विकेट की झड़ी बाबर के विकेट के वक्त पाकिस्तान का स्कोर 153/4 था, टीम ने यहां 56 रन बनाने में अगले 4 विकेट और गंवा दिए। सऊद शकील एक एंड पर टिक गए, लेकिन उनके सामने कोई भी बैटर टिक नहीं सका। मोहम्मद रिजवान 3, सलमान आगा 1 और आमेर जमाल ने 18 रन बनाए। शकील 84 रन बनाकर आउट हुए।

नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास खाता भी नहीं खोल सके। खुर्रम शहजाद ने 9 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन ने 6 विकेट लिए। कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिले। डैन पैटरसन और कोर्बिन बॉश ने 1-1 विकेट लिया।

सऊद शकील ने 84 रन बनाकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

सऊद शकील ने 84 रन बनाकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाए 148 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 19 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। टोनी डी जॉर्जी 2 और ट्रिस्टन स्टब्स 1 रन बनाकर आउट हुए, रायन रिकेलटन खाता भी नहीं खोल सके। मोहम्मद अब्बास ने 2 विकेट लिए। खुर्रम शहजाद को 1 विकेट मिला। स्टंप्स तक ऐडन मार्करम और टेम्बा बावुमा नॉटआउट रहे, टीम टारगेट से 121 रन पीछे है।

दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को 90 रन की बढ़त साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 301 रन बनाए। टीम से ऐडन मार्करम ने 89 और कोर्बिन बॉश ने 81 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने 213 रन के स्कोर पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे, यहां से बोश ने टैलेंडर्स के साथ मिलकर टीम को 90 रन की बढ़त दिला दी। पढ़ें पूरी खबर…

कोर्बिन बॉश ने 4 विकेट लेने के साथ 81 रन भी बनाए।

कोर्बिन बॉश ने 4 विकेट लेने के साथ 81 रन भी बनाए।

पहले दिन पाकिस्तान 211 रन ही बना सका पाकिस्तान ने गुरुवार को टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम इस मौके को भुना नहीं सकी। कामरान गुलाम ने 54 रन बनाए, बाकी बैटर्स 30 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सके। टीम 211 रन बनाकर सिमट गई, डैन पैटरसन ने 5 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

पाकिस्तान पहली पारी में 211 रन ही बना सका।

पाकिस्तान पहली पारी में 211 रन ही बना सका।

खबरें और भी हैं…

Source link
#सचरयन #टसट #पकसतन #रन #पर #ऑलआउट #सउथ #अफरक #क #क #टरगट #वकट #गर #जत #त #WTC #फइनल #म #पहच #जएग
[source_link