0

सेंट्रल गवर्मेंट की महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म: टिमरनी थाना क्षेत्र में बहाने से दुकान में बुलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार – Harda News

हरदा में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला केंद्र सरकार के एक उपक्रम में कर्मचारी है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार यदुवंशी को बीएनएस की धारा 64(1)35

.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह टिमरनी थाना क्षेत्र में एक साल से केंद्रीय सरकार के उपक्रम में नौकरी कर रही है। आरोपी उनके संस्थान के साथ प्राइवेट काम करता है, जिसकी वजह से उसकी जान पहचान थी। 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे आरोपी ने उसे किसी कस्टमर का काम होने के चलते अपनी दुकान पर बुलाया। जब वह दुकान पहुंची तो वहां कोई नहीं था।

दुकान में बुलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

महिला का आरोप है कि दुकान पर बुलाने के बाद सुनील कुमार यदुवंशी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और फोटो वायरल करने की धमकी भी दी। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

#सटरल #गवरमट #क #महल #करमचर #क #सथ #दषकरम #टमरन #थन #कषतर #म #बहन #स #दकन #म #बलकर #कय #रप #आरप #गरफतर #Harda #News
#सटरल #गवरमट #क #महल #करमचर #क #सथ #दषकरम #टमरन #थन #कषतर #म #बहन #स #दकन #म #बलकर #कय #रप #आरप #गरफतर #Harda #News

Source link