शहर में 70 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दे रहे सेंट पॉल हा. से. स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इसके तहत महेंद्र सिंह भदौरिया डीएसपी के आतिथ्य और प्राचार्य फॉदर सीबी जोसेफ की अध्यक्षता में रंगारंग समारोह आयोजित किया गया। संपूर्ण कार्यक
.
वार्षिकोत्सव के यादगार पल
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह था कि हर छात्र को आवश्यक रूप से मंच पर किसी भी प्रस्तुति में हिस्सा लेना था। समस्त प्रस्तुतियां कक्षावार आयोजित की गई तथा उनका मंच संचालन भी उसी कक्षा के छात्रों द्वारा किया गया, जिससे छात्रों की नेतृत्व क्षमता में इजाफा हो। इस अवसर पर समस्त छात्रों के पालक, शिक्षक, स्कूल स्टाफ और संस्था के जुड़े अन्य स्कूलों का स्टाफ भी मौजूद रहा। इस अवसर पर प्राचार्य फॉदर सीबी जोसेफ ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह भदौरिया ने अपने संबोधन में पुलिस और सेना जैसा अनुशासन छात्रों को सीखने पर जोर दिया एवं जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। इसके साथ ही पढ़ाई के परंपरागत तरीकों को बनाए रखने पर ध्यान देते हुए मोबाइल, कैलकुलेटर और लैपटॉप का सीमित उपयोग करने पर सफलता के बिंदुओं पर काम करने की सीख दी। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और टेक्नोलॉजी का केवल सदुपयोग करने और नकारात्मक प्रभाव से दूर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों के पालकों को भी इन सभी बिंदुओं पर छात्रों को गाइड करने के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही भविष्य में आने वाली चुनौतियों से भी डटकर सामना करने और जीवन में विपरीत परिस्थिति में हिम्मत और मजबूत हौसला रखते हुए कैसे सफलता प्राप्त करने के बारे में समझाया। स्कूल के पूर्व छात्र जो आज दुनिया के हर विकसित देशों में उपस्थिति दर्ज कराए हुए हैं, उनसे प्रेरणा लेकर हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराने की बात कही। अंत में छात्र समिति ने आभार व्यक्त किया।
#सट #पल #हई #सकडर #सकल #क #वरषकतसव #आरटफशयल #इटलजस #टकनलज #क #जरए #छतरछतरओ #न #द #रगरग #परसततय #Indore #News
#सट #पल #हई #सकडर #सकल #क #वरषकतसव #आरटफशयल #इटलजस #टकनलज #क #जरए #छतरछतरओ #न #द #रगरग #परसततय #Indore #News
Source link